बीकानेरNidarindia.com
ट्रेनों में इन दिनों यात्रियों की भीड़ बढ़ती जा रही है। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे कई ट्रेनों में अस्थायी तौर पर कोच की बढ़ोत्तरी कर रहा है। यात्रियों की सुविधा के लिए बीकानेर-दिल्ली सराय, दिल्ली सराय-उदयपुर, बीकानेर-दादर, जयपुर-दिल्ली कैंट और दिल्ली कैंट-बठिण्डा ट्रेन में अलग-अलग श्रेणी के कोच की अस्थाई बढ़ोतरी कर रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार ट्रेन संख्या 22471/22472, बीकानेर-दिल्ली सराय में बीकानेर से 12 से 31 जनवरी तक और दिल्ली सराय से 14 जनवरी से 02 फरवरी तक 01 थर्ड एसी श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
इसी तरह ट्रेन संख्या 20473/20474, दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी में दिल्ली सराय से 12 से 31जनवरी तक और उदयपुर सिटी से 13 जनवरी से 01 फरवरी तक 01 थर्ड एसी श्रेणी कोच, ट्रेन संख्या 14707/14708, बीकानेर-दादर में बीकानेर से 12 से 31 जनवरी तक और दादर से 13 जनवरी से 01 फरवरी तक 01 थर्ड एसी कोच, ट्रेन संख्या 19701/19702, जयपुर-दिल्ली कैंट में जयपुर से 12 से 31 जनवरी तक और दिल्ली कैंट से 14 जनवरी से 02 फरवरी तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी कोच, ट्रेन संख्या 20409/20410, दिल्ली कैंट-बठिण्डा में 13 जनवरी से 01 फरवरी तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।