बीकानेरNidarinida.com
पंचायत समिति की मौलानिया ग्राम पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत लगाए गए शिविर का बुधवार को जिला कलक्टर के साथ खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने निरीक्षण किया।
इस दौरान केंद्र सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं में दिए जा रहे लाभ की जानकारी ली। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री गोदारा ने कहा कि केंद्र सरकार ने आमजन की अपेक्षाओं को पूरा करते हुए गांव -गरीब के विकास में किसी स्तर पर कमी नहीं आने दी है। राज्य सरकार केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ पात्र तक पहुंचाने में हरसंभव प्रयास करेगी। उन्होंने इन शिविरों में योजनाओं में लाभ लेने की पात्रता, प्रक्रिया की जानकारी लेने की अपील करते हुए कहा कि सरकार का लक्ष्य योजनाओं में सैचुरेशन लाना है। इसके लिए इन शिविरों की प्रभावी मॉनिटरिंग करवाई जा रही है।
गोदारा ने कहा कि प्रचार-प्रसार वैन के माध्यम से प्रधानमंत्री का संदेश जन-जन तक पहुंचाया
जा रहा है जिससे प्रधानमंत्री स्वयं पात्र लोगों को इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित कर सकें। कार्यक्रम में गोदारा ने विभिन्न योजनाओं में लाभ प्राप्त करने वाले लोगों से ‘मेरी कहानी मेरी जुबानी’ के जरिए सफलता की कहानी सुनीं और कहा कि ये कहानियां अन्य लोगों को भी सरकार की योजनाओं का लाभ लेने में प्रेरक सिद्ध हो सकेंगी।
उन्होंने इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया। गांव के श्रेष्ठ विद्यार्थियों व खिलाडिय़ों का भी सम्मान किया गया।
विभागीय स्टाल्स का किया निरीक्षण…
इससे पहले खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोदारा ने आयुष्मान भारत योजना, दीनदयाल अन्त्योदय योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, प्रधानमंत्री पोषण योजना, हर घर जल-जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, जन-धन योजना, पीएम जीवन ज्योति योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन स्कीम, पीएम प्रणाम सहित अन्य योजनाओं की विभिन्न स्टाल्स का निरीक्षण कर पंजीकरण की जानकारी ली और अधिकारियों को इन योजनाओं में और पात्रों को जोडऩे के निर्देश दिए।
इस दौरान कैम्प में सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन भी किया गया और उपस्थित नागरिकों व अधिकारी-कर्मचारियों को भारत को 2047 तक विकसित एवं आत्मनिर्भर बनाने के संकल्प की शपथ दिलाई। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी बीकानेर पवन कुमा, जिला उद्योग केन्द्र महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा,रसद अधिकारी सुभाष चौधरी, रसद अधिकारी ग्रामीण भागुराम महला, बीकानेर विकास अधिकारी भौमसिंह इंदा, संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार कैलाश चौधरी, अधीक्षण अभियंता पीएचईडी राजेश पुरोहित सहित अन्य विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
गुरुवार को इन ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित होंगे…
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत गुरुवार को बीकानेर ब्लॉक के रूणिया बड़ा बास एवं खारड़ा, नोखा ब्लॉक के बिरमसर एवं काकड़ा में, कोलायत ब्लॉक में खारिया पतावतान एवं खारिया मल्लीनाथ, श्रीडूंगरगढ़ ब्लॉक में लिखमीदेसर एवं ठुकरियासर, लूणकरणसर के रांवासर और नकोदेसर, पूगल ब्लॉक के 2 एडीएम एवं डंडी में शिविर आयोजित किए जाएंगे।