बीकानेर : सीवरेज की बदलेगी सूरत, 289 करोड़ की लागत से होगा पुनरुद्धार करमीसर में हुआ अमृत 2.0 का शुभारंभ - Nidar India

बीकानेर : सीवरेज की बदलेगी सूरत, 289 करोड़ की लागत से होगा पुनरुद्धार करमीसर में हुआ अमृत 2.0 का शुभारंभ

बीकानेर NIdar india.com शहर के सीवरेज की सूरत जल्द ही बदलने वाली है। इसके लिए 289 करोड़ रुपए की लागत से योजना तैयार की गईं। इसके लिए आज अमृत 2.0 के तहत योजना की महापौर सुशीला कंवर लगातार केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं को बीकानेर में धरातल पर साकार करने में प्रयासरत रही है। इसी कड़ी में आज करमीसर में आयोजित कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, विधायक जेठानंद व्यास, महापौर सुशीला कंवर ने विधिवत पूजन कर अमृत 2.0 के तहत 289 करोड़ की लागत से सीवरेज परियोजना का शुभारंभ किया। अमृत 2.0 के तहत 289 करोड़ की लागत से सीवरेज परियोजना का शुभारंभ किया। अमृत 2.0 के तहत 289 करोड़ की लागत से सीवरेज परियोजना का शुभारंभ किया। केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने अमृतकाल की शुभ किरण बताते हुए बीकानेर के विकास में जुड़े इस योजना के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय शहरी आवासन मंत्री हरदीप सिंह पूरी का आभार व्यक्त किया। महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने अपने स्वागत भाषण में योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए बीकानेर में राजस्थान में सबसे अधिक राशि की स्वीकृति के लिए केंद्रीय शहरी आवासन मंत्री हरदीप सिंह पूरी और केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अर्जुनराम मेघवाल का आभार व्यक्त किया। महापौर ने कहा की माननीय मंत्री जी के प्रयासों और सहयोग से बीकानेर विकास की दिशा में लगातार अग्रसर है। महापौर ने करमीसर निवासियों को भी आश्वस्त किया कि पूरे करमीसर को सीवरेज नेटवर्क से जोड़ा जाएगा। रानी बाजार में 83.41 करोड़ की लागत से बदलेगी 47.48 किलोमीटर सीवरेज लाइन वल्लभ गार्डन जोन के रानी बाजार क्षेत्र में लगभग 83.41 करोड़ की लागत से 47.48 किलोमीटर की वर्षों पुरानी सीवरेज लाइन बदलकर नयी सीवरेज लाइन डालने का प्रावधान रखा गया है | इस नयी सीवरेज लाइन में लगभग 14160 घरों के कनेक्शन किये जायेंगे |पूरा रानीबाजार , चोपड़ा कतला, गोगागेट चौराहा, गंगाशहर रोड, रेलवे स्टेशन आदि क्षेत्रों में यह कार्य किया जाना है | 26.99 करोड़ की लागत से बदलेगी परकोटा क्षेत्र की 15.98 किलोमीटर सीवरेज नगर द्वारा बनाई गयी इस डीपीआर के अनुसार शहरी परकोटा क्षेत्र जैसे कोटगेट , सिटी कोतवाली, रामपुरिया हवेली, भुजिया बाजार आदि क्षेत्रों में लगभग 27 करोड़ की लागत से 15.98 किमी लाइन बदली जायेगी | इस लाइन को बदलने से लगभग 3800 कनेक्शन होंगे | कोटगेट रामपुरिया हवेली आदि क्षेत्रों में पुराणी सीवरेज लाइन होने के कारण आये दिन कोटगेट क्षेत्र जहाँ इस पूरे इलाके की सीवरेज का डाउनफॉल है, सीवरेज ओवरफ्लो रहती है | इस पूरे क्षेत्र की सीवरेज लाइन बदले जाने से शहर के ह्रदय स्थल कोटगेट की एक बड़ी समस्या से निजात मिलेगी | करमीसर क्षेत्र में 65 करोड़ की लागत से डलेगी 46.72 किमी नयी सीवरेज लाइन करमीसर क्षेत्र का नगर निगम क्षेत्र में शामिल होने के बाद यह पहला अवसर होगा जब इस क्षेत्र के वासियों के लिए कोई बड़ी सौगात मिली हो | लगभग 65 करोड़ की लागत से पूरे करमीसर क्षेत्र में नयी सीवरेज लाइन बिछायी जायेगी और इस क्षेत्र को पहली बार सीवरेज व्यवस्था से जोड़ा जाएगा | इस कार्य से लगभग 6000 परिवारों को भारी राहत मिलेगी | करमीसर के साथ साथ राजीव नगर और जम्भेश्वर नगर के साथ अआस पास के कई मोहल्ले सीवरेज व्यवस्था से जुड़ पायेंगे | *सुदर्शना नगर क्षेत्र का वंचित एरिया भी जुड़ेगा अमृत 2.0 में* अमृत 2.0 में वल्लभ गार्डन जोन का वंचित क्षेत्र जहाँ अमृत 1.0 में सीवरेज लाइन नहीं डाली गयी थी , इस बार अमृत 2.0 में इस पूरे क्षेत्र को सीवरेज प्रणाली से जोड़ा जायेगा | लगभग 10.71 किमी सीवरेज लाइन बिछाकर 13.97 करोड़ की लागत से 900 आवासीय कनेक्शन किये जायेंगे | अमृत 1.0 में इस क्षेत्र के आस पास का अधिकांश हिस्से में सीवरेज लाइन दाल दी गयी थी, सुदर्शना नगर के वंचित आवासीय क्षेत्र को अमृत 2.0 के तहत सीवरेज प्रणाली से जोड़ा जाएगा | *नए सिरे से डालेंगी मुख्य बड़ी लाइनें* बीकानेर शहर की सभी प्रमुख और बड़ी सीवरेज लाइन बदलकर नयी डाली जाएगी| अमृत 2.0 में वल्लभ गार्डन जोन की 250 एमएमसे लेकर 1400 एमएम की सभी मुख्य लाइनों ओ बदला जाएगा | नगर निगम में आने वाली सीवरेज सम्बंधित शिकायतों में अधिकतम शिकायतें मुख्य ट्रंक लाइनों में जाम होने के कारण आती है | ज्यादा लोड एवं पुराणी लाइन होने के कारण इनको बदलना अति आवश्यक है | इस जोन में आने वाली प्रमुख मुख्य ट्रंक लाइन जैसे अम्बेडकर सर्किल, रानी बाजार चौराहा, कोटगेट,सुभाष मार्ग, केईएम रोड,जूनागढ़ के पास, नगर निगम के पास, भुट्टों का चौराहा आदि विभिन्न क्षेत्रों में मुख्य सीवरेज लाइन बदली जायेगी जिससे काफी हद तक सीवरेज जाम की स्थिति से निजात मिलेगी | पब्लिक पार्क में बनेगा 2 एमएलडी का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट नगर निगम महापौर सुशीला कँवर राजपुरोहित ने अमृत 2.0 में नवाचार करते हुए पब्लिक पार्क स्थित पम्पिंग स्टेशन में 2 एमएलडी का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाने का फैसला किया है | इस ट्रीटमेंट प्लांट में सीवरेज के गंदे पानी का शोधन कर खेती एवं पौधारोपण योग्य साफ़ पानी तैयार किया जायेगा|

इस ट्रीटमेंट प्लांट के साथ ही कुछ किलोमीटर पानी की पाइप लाइन का प्रावधान भी लिया गया है | जिससे पूरे पब्लिक पार्क में इस शोधित पानी से हरियाली बनी रहेगी | वेस्ट टू बेस्ट को अपनाते हुए महापौर का यह नवाचार हरियाली के साथ साथ वल्लभ गार्डन स्थित ट्रीटमेंट प्लांट एवं सीवरेज लाइन का दबाव भी कम करेगा | आधुनिक पाइप बर्स्टिंग तकनीक से होगा पुरानी सीवरेज लाइन का पुनरुद्धार पुरानी सीवरेज लाइन की सबसे आधुनिक तकनीक पाइप बर्स्टिंग से सिटी परकोटा क्षेत्र की कई मुख्य लाइनों का पुनरुद्धार किया जाएगा | इस तकनीक के माध्यम से सीवरेज लाइन बदलने के लिए पूरी सीवरेज लाइन के लिए खोदकर लाइन नहीं बदली जायेगी बल्कि सीवरेज लाइन की शुरुआत के स्थान पर एक खड्डा कर मशीन से अन्दर ही अन्दर सीवरेज लाइन को तोड़कर उसके स्थान पर नया पाइप डाला जायेगा | सिटी परकोटा में संकरी सडकों के कारण इस तकनीक का उपयोग किया जाकर प्रमुख सीवरेज लाइन बदली जायेंगी | इस तकनीक से मुख्यतः तेलीवाड़ा चौक,महावतों का चौक, भुजिया बाजार, तीन खम्बा चौक,डागा चौक, सिटी कोतवाली,गोकुल सर्किल, धर्म नगर द्वार आदि क्षेत्रों में कार्य किया जाएगा | मुख्य तौर पर उन क्षेत्रों में होगा अमृत 2.0 में कार्य पूरा रानीबाजार , चोपड़ा कटला, गोगागेट चौराहा, गंगाशहर रोड, रेलवे स्टेशन, कोटगेट , सिटी कोतवाली, रामपुरिया हवेली, भुजिया बाजार, करमीसर क्षेत्र, सुदर्शना नगर के वंचित आवासीय क्षेत्र, अम्बेडकर सर्किल, रानी बाजार चौराहा, कोटगेट,सुभाष मार्ग, जूनागढ़ के पास, नगर निगम के पास, भुट्टों का चौराहा, तेलीवाड़ा चौक,महावतों का चौक, भुजिया बाजार, तीन खम्बा चौक,डागा चौक, सिटी कोतवाली,गोकुल सर्किल, धर्म नगर द्वार आदि क्षेत्रों में कार्य किया जाएगा | इस दौरान नगर निगम आयुक्त केसर लाल मीणा,उपायुक्त रोहित चौहान, पार्षद अनामिका शर्मा, माणक कुमावत, मुकेश पंवार, शांति देवी, हेमाराम चौधरी, दुलीचंद शर्मा, प्रतीक स्वामी, किशोर आचार्य, दुर्गाशंकर व्यास,हिमांशु शर्मा, बजरंग सोखल, विकास सियाग, सुमित, महावीर सिंह चारण, गुमान सिंह राजपुरोहित सहित बड़ी संख्या में पार्षद, भाजपा पदाधिकारी एवं आमजन मौजूद रहे।

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *