बीकानेरNidarindia.com
बाइक चोर बेखौफ होकर अपनी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। आए दिन घटनाएं सामने आ रही है। ताजा मामला मुक्ता प्रसाद नगर थाने में दर्ज किया गया है। सर्वोदय बस्ती निवासी, परिवादी महेश कुमार रामावत ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।




परिवादी ने पुलिस को बताया है कि 30 दिसंबर की सुबह नौ बजे उसने अपनी मोटरसाइकिल जवाहर पार्क के बाहर खड़ी की थी, जब वो भ्र्रमण कर वापास आया तो बाइक नदारद थी, कोई अज्ञात चुराकर ले गया।
Post Views: 91
