बीकानेरNidarindia.com
मुक्ता प्रसाद थाना इलाके में करनी औद्योगिक क्षेत्र में रहने वाली एक विवाहिता ने आज शाम को फांसी लगाकर अपना जीवन समाप्त कर लिया। विवाहिता महिला का शव पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया गया है। मुक्ता प्रसाद मुक्ता प्रसाद थाना पुलिस के हेड कांस्टेबल हीरा सिंह के अनुसार यह परिवार फैक्ट्री में मजदूर का कार्य करता है। महिला के एक बच्चा भी है। महिला बिहार की निवासी हैं। इसका नाम चांदनी बताया जा रहा है। इसकी उम्र करीब 20 साल है।
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। घटना की जानकारी मिलने पर सेवादार ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी के सोएब भाई ज़ाकिर वअसहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खड़गावत, मो जुनैद ख़ान, ताहिर हुसैन , आशुराम, अब्दुल सत्तार आदि मौक़े पर पहुँचे । मुक्ता प्रसाद पुलिस की निगरानी में शव को उठाकर एम्बुलेंस से पीबीएम अस्पताल लेकर गए। शव को मोर्चरी में रखवाया। पोस्टमार्टम विवाहिता के ससुराल वालों के आने के बाद ही कराया जाएगा।