बीकानेर NIdar india.com




रैक के अभाव मैं आज बीकानेर-प्रयागराज ट्रेन देरी से रवाना होगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार लिंक रैक के देरी से चलने के कारण ट्रेन संख्या 12404 बीकानेर- प्रयागराज आज 29 दिसंबर को बीकानेर से अपने निर्धारित समय 08.15 बजे के स्थान पर 5 घंटे 45 मिनट देरी से दोपहर 2:00 बजे रवाना होगी।
Post Views: 325
