बीकानेरNidarindia.com
मारपीट कर युवक से लाखों रुपए छीनने का एक मामला जसरासर थाने में दर्ज किया गया है। परिवादी ओमप्रकाश जाट (28 साल)ने रिपोर्ट लिखवाई है।





परिवादी का आरोप है कि 20 दिसंबर को बैरासर से लालासर जाने वाले स्टैण्ड पर रामचंद्र, लालाराम, बीरबल, मनोज, रामस्वरूप उफ मनोज जाट ने परिवादी को उसकी गाड़ी से नीचे उतारा और सरियों, बरछी से मारपीट की साथ ही 4 लाख 10 हजार रुपए छीनकर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
				 Post Views: 182
			


 
	
	
	
	 
				 
													




