बीकानेरNidarindia.com
रीको लिमिटेड का क्षेत्रीय कार्यालय बीते तीन माह से उच्च अधिकारियों को तरस रहा है। अधिकारियों के अभाव में कामकाज प्रभावित हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि बीते तीन माह से इस कार्यालय में कोई अधिकृत अधिकारी नहीं है। इस संबंध में बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया और सचिव वीरेन्द्र किराड़ू ने संभागीय आयुक्त उर्मिला राजोरिया रीको लिमिटेड बीकानेर के क्षेत्रीय कार्यालय में वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक की नियुक्ति करवाने की मांग उठाई है।




साथ ही इस संबंध में एक ज्ञापन भी सौंपा है। इसके जरिए बताया गया है कि अधिकृत अधिकारी की नियुक्ति नहीं होने की वजह से उद्योगपतियों के उद्योगों से संबंधित सभी कार्य रूके हुए है। वर्तमान में रीको की ओर से जारी एमनेस्टी स्कीम की भी अंतिम तिथि 31 दिसंबर ही है लेकिन कोई उच्चाधिकारी नहीं होने के कारण उद्यमी स्कीम का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं।
क्षेत्रीय कार्यालय बीकानेर के अधीन आने वाले सारे औद्योगिक क्षेत्रों में नए टेंडर नहीं होने के कारण साफ-सफाई और बिजली व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है। औद्योगिक इकाइयों के मालिक व श्रमिक नारकीय जीवन जीने को मजबूर हो गए है। पूरे औद्योगिक क्षेत्रों की गलियों व मुख्य सडकों पर अन्धेरा पसरा है। इससे सभी औद्योगिक इकाइयों में भारी रोष व्याप्त है। इसके लिए जल्द से जल्द रीको मुख्यालय से संपर्क कर समस्या का समाधान कराया जाए।
