स्वास्थ्य : निशुल्क दवा योजना में बीकानेर पहले स्थान पर, 21 माह से लगातार उच्च पायदान पर... - Nidar India

स्वास्थ्य : निशुल्क दवा योजना में बीकानेर पहले स्थान पर, 21 माह से लगातार उच्च पायदान पर…

बीकानेरNidarindia.com
मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के क्रियान्वयन में बीकानेर जिला लगातार 21 माह से पूरे राज्य में पहले स्थान पर बना हुआ है। यही नहीं रैंकिंग के लिए दिए जाने वाले अंकों में भी जिले ने ऐतिहासिक रूप से 9.59 अंक हासिल किए जो कि सर्वकालिक श्रेष्ठ है। इसके लिए जिला कलेक्टर ने योजना जिला प्रभारी डॉ.नवल किशोर गुप्ता, सभी ब्लॉक सीएमओ व चिकित्सा अधिकारियों को शुभकामनाएं दी है।

जिला स्तर पर प्रथम स्थान पर रहने के लिए पीएचसी शेरपुरा के चिकित्सा अधिकारी डॉ.लीलाधर कुमावत, ब्लॉक सीएमओ डॉ.विभय तंवर, बीपीओ मोहम्मद फारूक को सम्मानित किया गया। दूसरे स्थान के लिए पीएचसी शेरेरा प्रभारी डॉ.राशि सोनी और तीसरे स्थान के लिए सीएचसी नापासर के डॉ दीपक मीणा व बीपीओ ऋषि कल्ला को शील्ड देकर सम्मानित किया गया।

जिले को जूनेटिक डिजीज से सुरक्षित रखने पर हुआ मंथन…

विभिन्न पालतू व जंगली जानवरों से फैलने वाले रेबीज, स्क्रब टायफस जैसे रोगों से बचाव को लेकर जिला जूनेटिक डिजीज टास्क फोर्स की बैठक जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिसमें 2030 तक जिले को रेबीज मुक्त बनाने पर मंथन हुआ। जानवरों के टीकाकरण, बंध्याकरण व जनजागरण के लिए नगर निगम, पशु चिकित्सा विभाग, पशुपालन विभाग व वन विभाग सहित स्वास्थ्य विभाग के अलग-अलग दायित्वों का निर्धारण किया गया। डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ.लोकेश गुप्ता द्वारा कार्यक्रम में अब तक की प्रगति प्रस्तुत की गई। स्वास्थ्य विभाग सहित सभी संबंधित विभागों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *