बीकानेरNidarindia.com
सर्द रातों में चोरों की चांदी कट रही है। बेखौफ होकर वारदतों को अंजाम दे रहे हैं। बंद मकानों को अपना निशाना बना रहे हैं। ताजे दो मामले सामने आए हैं।
पहला मामला : जयनारायण व्यास कॉलोनी निवासी परिवादी दिलीप सिंह राजपूत ने दर्ज व्यास कॉलोनी थाने में दर्ज कराया है। परिवादी का आरोप है कि वो और उनका परिवार दो माह के लिए बीकानेर से बाहर गए थे। पीछे से बंद मकान में चोरों ने हाथ साफ कर दिया। परिवादी ने बताया कि व्यास कॉलोनी में स्थित उनके मकान में चोरों ने 16 अक्टूबर से 8 दिसंबर के बीच में चोरी की जिसमें घर का ताला तोडक़र अलमारी रखे सोने व चांदी के जेवरात, 10 हजार रुपए नकदी चोरी करके ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच सहायक उपनिरीक्षक राधेश्याम को सौंपी है।
दूसरा मामला : डीपीएस स्कूल के समीप, सिविल लाइंस में रहने वाले परिवादी नंदराम यादव ने सदर थाने में दर्ज कराया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि 27 नवंबर से 15 दिसंबर के बीच उनके मकान से कोई अज्ञात चोर गैस सिलेण्डर, पानी मोटर और अन्य छोटा-मोटा सामान चुराकर ले गए।
तीसरा मामला : गुसाईसर निवासी सोहनलाल नायक ने दर्ज श्रीडूंगरढ़ थाने में दर्ज कराया है। परिवादी का आरोप है कि १४ दिसंबर को दोपहर १२ बजे श्रीडूंगरगढ़ सीएचसी से किसी अज्ञात ने उसकी जेब से १९ हजार ५० रुपए चुरा निकाल लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।