बीकानेरNidarindia.com
घर में घुसकर महिला के साथ मारपीट करने का एक मामला सामने आया है। इस संबंध में उदासर में सरकारी स्कूल के पीछे रहने वाले परिवादी श्यामलाल बिश्नोई ने जयनारायण व्यास कॉलोनी में मामला दर्ज कराया है।




परिवादी ने पुलिस को रिपोर्ट लिखवाई कि 14 दिसंबर शाम 7.40 बजे चोखाराम, निहलाचंद, रविन्द्र, हेतराम, रामस्वरूप, उर्मिला, मनोज कुमारी लिछमा, शारदा, अम्बेश्वरी, शिवराज, महावीर, भागीरथ स्वामी, सम्पत और २०-25 अन्य लोग एक बोलेरों कैम्पर गाड़ी, एक स्कॉरपियो और एक बोलेर गाड़ी में उतरे और परिवादी के घर की दीवार फांदकर अंदर घुस आए।
आरोप है कि जान से मारने की नियत से गोली चलाई। सभी के हाथों में लाठी, सरिया, तलवारें थी और घर में घुसते ही परिवादी की माता शंकरी देवी के साथ मारपीट करने लगे, माताजी के कान का झूमका और गले में पहना हार तोड़ लिया। परिवादी के भाई के साथ मारपीट करने लगे। इस दौरान श्यामलाल के भाई और मां के चोटें आई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच सहायक उपनिरीक्षक ओमप्रकाश को सौंपी है।
