शिक्षा : विज्ञान प्रदर्शनी में दिखाएंगे विद्यार्थी अपनी प्रतिभा, 'तारे जमीं पे' में दिव्यांग देेंगे दमदार प्रस्तुति, अर्हम् वर्ष के तीन दिवसीय कार्यक्रम 23 दिसम्बर से... - Nidar India

शिक्षा : विज्ञान प्रदर्शनी में दिखाएंगे विद्यार्थी अपनी प्रतिभा, ‘तारे जमीं पे’ में दिव्यांग देेंगे दमदार प्रस्तुति, अर्हम् वर्ष के तीन दिवसीय कार्यक्रम 23 दिसम्बर से…

बीकानेरNidarindia.com भीनासर स्थित अर्हम इंग्लिश अकैडमी अपने 25वें वर्ष को कई क्षेत्रों में 25 कार्यक्रम करके विश्व रिकॉर्ड की ओर अग्रसर है। अर्हम इंग्लिश एकेडमी के सचिव सुरेंद्र डागा ने बताया कि अर्हम् वर्ष के तहत त्रिदिवसीय कार्यक्रमों की शृंखला में 23 दिसम्बर को शाला में सुबह 11 से शाम 4 बजे तक विद्यार्थियों की ओर से विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।

विद्यार्थी चल अचल के कई प्रोजेक्ट्स, नई संचार क्रांति पर अनुसंधान, विभिन्न विज्ञान संबंधी प्रायोगिक सामग्री और मॉडल्स का प्रदर्शन किया जाएगा। डागा ने बताया कि इसी क्रम में 24 दिसम्बर दोपहर 3:30 बजे से तारे जमीं पे कार्यक्रम होगा।

शाला एमडी रमा डागा ने बताया कि ‘तारे जमीं पे’ कार्यक्रम में दिव्यांग आरएएस अधिकारी जैमिनी, दिव्यांग बैंक मैनेजर, तैराक अनिल, नेत्रहीन अविश मलिक सहित बीकानेर से बाहर की 25 दिव्यांग प्रतिभाएं अपनी प्रस्तुतियां देंगे। इसके साथ ही बीकानेर से अंतरराष्ट्रीय ओलम्पिक में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करने वाले देवकिशन गहलोत, पंकज शर्मा और सेवाश्रम बीकानेर के विद्यार्थी, मूक बधिर एवं अंध विद्यालय से विद्यार्थी और नेत्रहीन राष्ट्रीय गायिका पायल पारख, भजन गायक रामदेव गहलोत, रिद्धि मिन्नी आदि विभिन्न प्रतिभाएं प्रस्तुतियां देंगे। तीसरा कार्यक्रम 25 दिसम्बर को शाला का वार्षिकोत्सव मनाया जाएगा।

यह होंगे अतिथि…

विद्यालय में होने वाले कार्यक्रमों में जयपुर स्थित राधाकृष्ण मंदिर के महंत दीपक वल्लभ गोस्वामी, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका सुनीता गुलाटी, पूर्व विधानसभा की विधायक सिद्धि कुमारी,अति. जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा,भाजपा नेता गुमानसिंह राजपुरोहित सहित गणमान्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *