बीकानेरNidarindia.com
नोखा क्षेत्र में एक बस चालक ने लापरवाही और गफलत से बस चलाई जिससे एक युवक की मौत हो गई। इस संबंध परिवादी बिहार के बेगुसराय हाल में नोखा में निवास कर रहे विश्वेश्वर कुमार पुत्र घोगन शाह ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।
परिवादी का आरोप है कि 14 दिसंबर को नोखा रोड पर ही असेसर कुमार पुत्र घोगन शाह साइकिल पर जा रहा था, तभी एक बस चालक ने लापरवाही से उसको टक्कर मार दी, जिससे उसे सिर पर चोट लगी और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
Post Views: 152