बीकानेरNidarindia.com
छत्तीसगढ़ के बाद भारतीय जनता पार्टी ने मध्यप्रदेश में भी मुख्यमंत्री के पद पर नए चेहरे को नियुक्त किया है। तमाम अटकलों के बीच अचानक से चौंकाना नाम सामने आया है। इनके साथ ही दो डिप्टी सीएम बनाए गए हैं, इसमें जगदीश देवड़ा और राजेश शुक्ला शामिल है। वहीं नरेन्द्र सिंह तोमर को स्पीकर बनाया गया है।
जाने कौन है मोहन यादव…
मोहन यादव उज्जैन दक्षिण से विधायक हैं और वह शिवराज सरकार में मंत्री थे। मोहन यादव को आरएसएस का करीबी माना जा रहा है। मोहन यादव के नाम की घोषणा बेहद चौंकाने वाली है। एमपी में उच्च शिक्षा मंत्री पद पर रहे डॉ. मोहन यादव ने लंबे संघर्ष के बाद राजनीति में मुकाम हासिल किया है।
छात्र राजनीति से अपने सफर को शुरू करने वाले यादव बीजेपी के स्थापित नेता हैं। उज्जैन संभाग के बड़े नेताओं में इनका नाम शुमार है। इनकी छवि हिन्दुवादी नेता की रही है। वर्ष 2020 में शिवराज सिंह चौहान की सरकार में काबिना मंत्री बनाए गए थे। वर्तमान विधानसभा चुनावों में यादव उज्जैन दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से एक बार फिर से विधायक चुने गए है।
राजस्थान में भाजपा विधायक दल की बैठक कल…
दो राज्यों में सीएम की घोषणा के बाद अब राजस्थान को लेकर लोगों की जिज्ञासा बढ़ गई है, वहीं नेताओं की धडक़ने तेज हो गई है। प्रदेश महामंत्री भजन लाल शर्मा के अनुसार मंगलवार को विधायक दल की बैठक होगी। हलांकि राजस्थान में सीएम के नाम से अभी भी पर्दा नहीं उठा है, माना जा रहा है कि मंगलवार को होने वाली विधायक दल की बैठक के बाद ही कोई निर्णय हो सकता है।