बीकानेरNidarindiaindia.com
दुकान में घुसकर एक युवक से मारपीट करने और नकदी छीन ले जाने का मामला सामने आया है।




परिवादी डागा पिरोल निवासी (वर्तमान में रानी बाजार, माझू धर्मकांटा) के सामने रहने वाले जयकुमार सुराणा ने कोतवाली थाने में इस आश्य की रिपोर्ट दर्ज कराई।
परिवादी का आरोप है कि ठठेरा बाजार गली में प्रार्थी और उसके बेटे रिषभ के साथ प्रकाश गोलछा, दीपक बच्छावत ने मारपीट की, गल्ले में रखे ५० हजार रुपए, गले में पहनी हुई सोने की चेन, बेटे के हाथ से ब्रासलेट छीनकर ले गए और धमकियां दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
Post Views: 153
