बीकानेरNidarindia.com
सर्वोदय बस्ती क्षेत्र में आम रास्ते से एक युवक का मोबाइल और आधार कोर्ड छीनने का मामला सामने आया है। परिवादी नरसिंह सागर तालाब में समीप, सर्वोदय बस्ती में रहने वाले भैराराम जाट (२२) मुक्ता प्रसाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।






परिवादी का आरोप है कि सर्वोदय बस्ती में आम सडक़ पर 6 दिसंबर को सुबह १०:३० बजे जहिर उर्फ बाबू निवासी भिस्ती मोहल्ला, आकाश उर्फ शनि राजपूत निवासी सर्वोदय बस्ती और विजय मेघवाल उर्फ गणेश निवासी सर्वोदय बस्ती ने परिवादी का मोबाइल और आधार कार्ड छीनकर भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
				 Post Views: 156
			


 
	
	
	
	 
				 
													




