शिक्षा : थ्री-डी एनीमेशन तकनीक से विद्यार्थी सिखेंगे पढ़ाई के गुर, जिले के छह सरकारी स्कूलों में स्थापित किए वर्चुअल रियलिटी क्लासरूम... - Nidar India

शिक्षा : थ्री-डी एनीमेशन तकनीक से विद्यार्थी सिखेंगे पढ़ाई के गुर, जिले के छह सरकारी स्कूलों में स्थापित किए वर्चुअल रियलिटी क्लासरूम…

बीकानेरNidarindia.com
आज तकनीकी युग में पढऩे-पढ़ाने का ढंग भी बदल रहा है। बच्चों को अब हाई टेक तकनीक के जरिए शिक्षा दी जा रही है। वो हर विषय में पारंगत हो सके इसके लिए आधुनिक तकनीक का उपयोग किया जा रहा है। अब हाल ही में बीकानेर जिले के छह सरकारी विद्यालयों में विद्यार्थी अब 3-डी एनीमेटेड तकनीक के जरिए अलग-अलग विषयों के पाठ्यक्रमों की अवधारणाओं को रुचिकर तरीके से सीखया जा सकेगा। इसके लिए जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने राजकीय महारानी उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय में स्थापित किए गए वर्चुअल रियलिटी क्लासरूम का गुरुवार को अवलोकन किया।

जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि जिले की 6 स्कूलों में भामाशाहों की मदद से इस 3डी एनीमेटेड तकनीक का इस्तेमाल करते हुए वर्चुअल रियलिटी लैब सेटअप किए गए हैं। इस लैब के जरिए कक्षा पहली से दसवीं तक के विद्यार्थियों को विभिन्न विषयों का कंटेंट 3डी एनीमेटेड तरीके से सिखाया जाएगा।


उन्होंने बताया कि महारानी उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय के साथ साथ खारी चारणान, कालू ,पांचू रामनगर तथा बज्जू खालसा उच्च माध्यमिक विद्यालय में यह क्लासरूम स्थापित किए गए हैं । प्रदेश भर में यह इस तरीके का पहला वर्चुअल रियलिटी लैब सेटअप है जो जिले की छह स्कूलों में भामाशाहों के सहयोग से स्थापित करवाया गया है।

वीआर डिवाइस से दिखेगा 3 डी एनिमेटेड वीडियो
विद्यालय की प्रिंसीपल शारदा पहाडय़िा ने बताया कि क्लासरूम के लिए विद्यालय के शिक्षकों को विशेष प्रशिक्षण दिलवाया गया है । कक्षा 5 से दसवीं तक के लिए गणित तथा विज्ञान से सम्बन्धी विषय वस्तु इस फार्मेट में उपलब्ध करवाया गयी जबकि कक्षा पहली से पांचवी तक हिंदी, इंग्लिश, गणित तथा ईवीएस के पाठ्यक्रम पर आधारित कंटेंट की कक्षाएं इस लैब के जरिए ली जा सकेंगी । उन्होंने बताया कि इस लैब में 10 वीआर डिवाइस, एक माड्यूलर बोर्ड, एक टैबलेट के साथ-साथ विद्यार्थियों के बैठने के लिए बीन बैग आदि भी उपलब्ध करवाए गए हैं।

3डी एनीमेशन के जरिए रुचिकर तरीके से सीखेंगे
वर्चुअल रियलिटी लैब सेटअप के जरिए विद्यार्थियों को विभिन्न विषयों का कंटेंट 3डी एनीमेशन के जरिए पढ़ाया जाएगा। इस डिवाइस को चश्मे के रूप में पहनकर विद्यार्थी 3डी तकनीक का अनुभव करते हुए प्रायोगिक तरीके से विभिन्न अवधारणाओं की जानकारी लेंगे । साथ ही 3डी चश्मे को पहनने के कारण अधिक एकाग्रता के साथ विषय वस्तु को समझने में भी मदद मिलेगी। इस डिवाइस पर विषय वस्तु को सतत रूप से अपडेट करते हुए विद्यार्थियों को उपलब्ध करवाया जाएगा।

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *