बीकानेरNidarindia.com
एक महिला के साथ धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। परिवादी हनुमान हत्था निवासी वीणा मेहरा पत्नी जितेन्द्र मेहरा सदर थाने में इस आश्य की रिपोर्ट दर्ज कराई है।





परिवादिया का आरोप है कि हनुमान हत्था स्थित बाल मंदिर माध्यमिक विद्यालय की मंत्री सत्यवती गुप्ता, व्यवस्थापक दिनेश अग्रवाल, प्रधानाध्यापक रेणु अग्रवाल और चार-पांच अन्य ने परिवादिया के साथ धोखाधड़ी की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
				 Post Views: 153
			


 
	
	
	
	 
				 
													




