बीकानेरNidarindia.com
शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर नगर निगम की महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित एक्शन में दिख रही है। महापौर ने बुधवार को स्वच्छता को लेकर निगम आयुक्त सहित अधिकारियों और निरीक्षकों के साथ बैठक रखी। इसमें सभी 80 जमादार भी शामिल हुए। महापौर सुशीला कंवर, आयुक्त केसर लाल मीणा और उपमहापौर राजेंद्र पंवार ने स्वच्छता को लेकर सभी अधिकारियों एवं जमादारों को निर्देश जारी किए।
महापौर सुशीला कंवर ने सभी कर्मचारियों को वर्दी में रहने और पहचान पत्र साथ रखने के लिए हिदायत दी। महापौर ने शहर में जगह जगह बन रहे ओपन पॉइंट्स पर नाराजगी जताते हुए कम से कम ओपन प्वाइंट बनाने और नियमित ऑटो टॉपर और ट्रैक्टर की सहायता से उठवाने के लिए कहा। महापौर ने विशेष रूप से मुख्य बाजार, मुख्य मार्ग और चौराहों को प्राथमिकता से साफ रखने के लिए निर्देश दिए।
शहर हमारा घर है….
महापौर ने कहा की यह शहर हम हमारा घर है और इसे साफ रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। इसे आपके घर की तरह पूरी जिम्मेदारी और शिद्दत से स्वच्छ रखना ही हमारा उद्देश्य होना चाहिए। इसके लिए हमारे पास जितने भी संसाधन है उन संसाधनों का अधिकतम उपयोग करते हुए शहर को स्वच्छ बनाने की दिशा में अग्रसर होना है।
जब्त होंगे बंद पड़े ठेले
शहर में जगह-जगह बड़ी संख्या में बंद ठेले रखे जा रहे हैं। जिससे आवागमन के साथ अव्यवस्था उत्पन्न हो रही है। इसके मद्देनजर अभियान चलाते हुए शहर में रखे बंद ठेले निगम की और से जब्त किए जाएंगे। महापौर ने सभी स्वच्छता निरीक्षकों को विशेष अभियान शुरू करने के लिए निर्देश दिया है।
गोबर फेंकने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही
शहर में चल रही अवैध डेयरियों और सडक़ों व खाली भूखंडों में बड़ी संख्या में गोबर गिराया जा रहा है। जिसको देखते हुए अब ऐसी डेयरियों पर भारी जुर्माने के साथ कानूनी कार्यवाई की जाएगी। आयुक्त ने स्वच्छता निरीक्षकों से ऐसी डेयरियों की सूची मांगी है जो गोबर बाहर सडक़ों अथवा नाली में डाल रहे हैं।
अनुपस्थित चल रहे कार्मिकों पर गिरेजी गाज…
लंबे समय से वार्डों में अनुपस्थित चल रहे कर्मचारियों पर भी निगम अब कड़ी कार्यवाई करेगा। एक पखवाड़े से बिना सूचना अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों को नोटिस जारी किए जाएंगे। साथ ही 30 दिन से अधिक बिना सूचना अनुपस्थित कार्मिकों को निलंबित किया जाएगा ।
निविदा पर रखें जाएंगे सफाईकर्मी
पहले की तरह मुख्य मार्ग मुख्य बाजारों और रात्रि कालीन सफाई के लिए 100 श्रमिक एनडीए पर लिए जाएंगे। इन श्रमिकों को विशेष रूप से मुख्य मार्गों, मुख्य बाजारों की सफाई के लिए उपयोग में लिया जाएगा। इनको चार-चार घंटे की दो पारियों में 25-25 श्रमिकों के दल बनाकर सफाई का कार्य कराया जाएगा।
वर्दी का रंग बदलेगा…
महिला सफाईकर्मियों की और से वर्दी के रंग को बदलने के लिए कई बार लिखित एवं मौखिक मांग उठाई गई थी। इस पर आज की बैठक में सैद्धांतिक स्वीकृति दे दी गई। नियमों और सालाना वर्दी भत्ते आदि विषयों को ध्यान में रखते हुए आगामी आदेश जारी किए जाएंगे।
चुनावों में सफाई व्यवस्था संभालने वालों की सराहना…
चुनाव में 650 सफाईकर्मियों की ड्यूटी के बाद भी सफाई व्यवस्था को संभालने के लिए आयुक्त केसरलाल मीणा ने सभी कार्मिकों का आभार जताया। उप महापौर राजेंद्र पंवार ने सभी कार्मिकों को परिवार के सदस्य के रूप में एकजुट होकर उपलब्ध संसाधनों की सहायता से स्वच्छता में विशेष ध्यान देने के लिए कहा।