बीकानेर सहित स्थानीय कलाकारों ने दी भजनों की प्रस्तुतियां, बांसतल्ला में हुआ भव्य महोत्सव…
बीकानेर/ कोलकाता
‘भैरूंनाथ रा घुघरिया जद आंगने में बाजे रे, ऐ सात सुख दुनिया…सरीखे भजनों से मंगलवार रात को महानगर का क्षेत्र गूंजायमान था। अवसर था भैरवाष्टमी का। श्रद्धालुओं ने बाबा भैरवनाथ का तेलाभिषेक किया। विशेष शृंगार किया गया। बाबा भैरवनाथ के छप्पन भोग का प्रसाद लगाया। भैरव मंदिरों में भक्ति संगीत के कार्यक्रम हुए। माहौल भक्तिमय हो गया।
बांसतल्ला स्थित कोड़ाणा भैरव मंदिर में हुआ अभिषेक-पूजन
महानगर के बड़ा बाजार क्षेत्र में बांसतल्ला स्थित प्राचीन भैरव मंदिर में भव्य पूजन किया गया। धार्मिक अनुष्ठान में वेदपाठी पंडि़तों ने भैरवपाठ, स्त्रोत से माहौल भक्तिमय बना दिया। आयोजन से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ता स्वपन बर्मन के अनुसार सुबह के समय मंदिर पुजारी ने बाबा भैरवनाथ का पंचामृत से अभिषेक किया। इसके बाद तेलाभिषेक, शृंगार के बाद आरती हुई। बाबा भैरवनाथ के कई तरह के व्यंजनों का भोग लगाया गया। शाम को महाआरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
भजनों से बांधा समां…
रात को बांसतल्ला में भैरव मंदिर के आगे भक्ति जागरण का आयोजन किया गया। इसमें स्थानीय कालाकारों ने भजनों की प्रस्तुतियां दी। साथ ही मुख्य रूप से बीकानेर से पहुंचे गायक कलाकार सावरलाल रंगा ने बाबा भैरवनाथ के एक से बढक़र एक भजन सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्द कर दिया।
महानगर में बड़ा बाजार रेलवे स्टेशन के समीप स्थित पंच मंदिर परिसर के भैरव मंदिर, धाकापट्टी, आनंद भैरव, भैरूंबाड़ी स्थित भैरव मंदिर सहित भैरव मंदिरों में भैरवाष्टमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।