शिवशक्ति साधनापीठ में मुम्बई के कलाकारों ने बांधा समां, भैरवाष्टमी पर भक्तिमय हुआ शहर…
बीकानेरNidarindia.com
‘जंगल बिच भैरूंनाथ, थारे कुंण करग्यो शृंगार, कुण थारे काजल लगयो, कुण लायो प्रसाद…भजन की यह पंक्तियां मंगलवार रात को शहर में साकार हो रही थी। अवसर था भैरवाष्टमी का। श्रद्धालुओं ने बाबा भैरवनाथ का तेलाभिषेक किया।
विशेष शृंगार किया गया। बाबा भैरवनाथ के छप्पन भोग का प्रसाद लगाया। भैरव मंदिरों में भक्ति संगीत के कार्यक्रम हुए। भैरवाष्टमी के पर्व पर मानो पूरा शहर ही भक्तिमय हो गया। नत्थूसर गेट बाहर, गोकुल सर्किल पर स्थित शिवशक्ति साधनापीठ में मुम्बई से आए कलाकारों ने प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। सूरदासाणी बागेची में भैरवनाथ का विशेष शृंगार किया गया।
भैरव पाठ की करतल ध्वनि से गूंज उठा साधनापीठ…
गोकुल सर्किल स्थित पंडि़त मनमोहन किराड़ू की तपोस्थली शिवशक्ति साधनापीठ मंगलवार को भैरव पाठ, वेदमंत्रों से गूूंज उठी। पंडि़त प्रदीप किराड़ू के सान्निध्य में बाबा भैरवनाथ का चमेली के तेल से अभिषेक किया गया।
वेदमंत्रोच्चार के साथ महारुद्राभिषेक किया गया। भैरवनाथ का पुष्पों से विशेष श्रृंगार किया गया। शिव शक्ति साधना पीठ के प्रदीप किराडू ने बताया कि भैरवाष्टमी पर पूरे दिन पीठ मंत्रोच्चार से भैरवनाथ बाबा की पूजा अर्चना का कार्यक्रम सिलसिला चला। इस अवसर पर भैरवनाथ बाबा के छपन भोग का भोग लगाया गया। इसके बाद महाआरती हुई।
फिल्म अभिनेता पेंटल और फिरोज खान हुए शामिल
शिवशक्ति साधनापीठ में भैरवाष्टमी पर्व में शामिल होने के लिए इस बार भी मुम्बई से फिरोज खान(अर्जुन) और कंवरजीत सिंह (पेंटल) विशेष रूप से शामिल हुए। कलाकारों ने भजनों, फिल्मी गीतों और संवाद सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्द कर दिया। इससे पहले दोनों कलाकरों ने बाबा भैरवनाथ के धोक लगाई और पंडि़त मनमोहन किराड़ू के चित्र के आगे शीश झुकाकर उनको नमन किया। कलाकारों ने देर रात तक अपनी प्रस्तुतियों से समां बांधे रखा। इस अवसर भंडारे का आयोजन किया गया। आयोजन को लेकर एडवोकेट मदन गोपाल व्यास, संदीप किराडू, अमरदीप किराडू, बसन्त किराडू, वीरेन्द्र किराडू, केदार अग्रवाल, प्रहलाद सेवग, विशाल सेवग सहित श्रद्धालुओं ने भागीदारी निभाई।
यहां भी हुए आयोजन…
लालीमाई पार्क के समीप जिया भवन के आगे स्थित राजासर भैरव मंदिर में विशेष पूजा अर्चना के बाद बाबा भैरवनाथ के चूरमे का भोग लगाया गया। वहीं भंडारे का प्रसाद हुआ। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भागीदारी निभाई। आयोजन को लेकर महात्मा लाली बाई पार्क मोहल्ला समिति के बालजी व्यास,नवीन बोहरा, महेश कुमार पुरोहित,शिव कुमार व्यास, कन्हैया व्यास,योगेश रंगा, शशि मोहन छंगाणी, कुमार ओझा सहित सदस्यों ने पूजा-अर्चना में भागीदारी निभाई।
बिस्सा चौक में भैरव मंदिर में भेरवाष्टमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मंदिर परिसर में सजावट की गई। रात को महाआरती हुई। इसके बाद प्रसाद का वितरण किया गया। इसके अलावा शहर में भुजिया बाजार, बारहगुवाड़, लक्ष्मीनाथजी घाटी, नाइयों की गली, सब्जी बाजार, विजय भैरव, तेलीवाड़ा, आनंद भैरव, मोहता चौक, झंवरों का चौक, नत्थूसर गेट के अंदर, सूरदासाणी बागेची सहित शहरभर में भैरवाष्टमी का पर्व मनाया गया।