बीकानेरNidarindia.com
शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ ने शिक्षा कार्मिकों की डीपीसी और पदोन्नति के प्रकरण में हो रही देरी को लेकर रोष जताया है। साथ ही बुधवार को इस मामले को लेकर संगठन के प्रदेशाध्यक्ष कमल नारायण आचार्य के नेतृत्व में एक प्रतिनिधी मंडल बीकानेर प्रवास पर आए शिक्षा सचिव नवीन जैन से मुलाकात की।
साथ ही अपनी बात रखी। संगठन ने शिक्षा सचिव को ज्ञापन सौंपा। इसके जरिए मांग उठाई गई कि तीन संतान,1986 में चयनित कार्मिकों व स्थायी कार्मिकों की डीपीसी कर पदोन्नति और पदस्थापन किया जाए।
प्रदेशाध्यक्ष ने बताया कि पत्र के जरिए बताया है कि संगठन की और कई बार पहले भी अवगत कराया है। धरना प्रदर्शन भी कर चुके है। इसके बाद भी तीनों ही प्रकरणों में डीपीसी व पदौन्नति में कुछ कार्मिकों की और से जानबूझकर लेट लतीफ की जा रही है। पत्र में आरोप है कि डीपीसी अनुभाग में कुछ कार्मिक ऐसे हैं जो अपने ही विभाग के अधिकारियों को बदनाम कर रहे हैं और निदेशालय की साख को दाव पर लगाया जा रहा है।
संगठन का आरोप है कि पदौन्नतियां जानबूझकर नहीं की जा रही है जिसके कारण से न्यायालय में अवमाननावाद दायर होने पर किसी कर्मचारी एवं अधिकारी को वहां प्रस्तुत नहीं होना पड़ता हैं जबकि विभाग के मुखिया को होना पड़ता है। इस प्रकार से यह कार्मिक अपने अधिकारियों को न्यायालय तक भेज देते हैं।
तीन संतान व 86 में चयनित कार्मिकों व स्थायी कार्मिकों की डीपीसी तत्काल प्रभाव से करवाई जाये एवं 1986 में चयनित कार्मिकों के प्रकरण में निष्पक्ष जांच कराते हुए पदौन्नतियां करवाई जाये जिससे विभाग में किसी भी अधिकारी पर किसी कार्मिक या अधिकारी की गलती के कारण से विभाग के मुखिया को इसका दण्ड भुगतना पड़ेे जो विभाग के लिए एवं विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए अशोभनीय है।
ऐसे में डीपीसी अनुभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए तीन संतान और 86 में चयनित कार्मिकों व स्थायी कार्मिकों की डीपीसी तीन दिन में करवाई जाए एवं जिन कार्मिकों द्वारा पदौन्नति में लेट लतीफ करके कर्मचारियों को आर्थिक नुकसान पहुंचाया जा रहा है उनको उस अनुभाग से हटाते हुए उनके खिलाफ अधिकारियों को एवं कर्मचारियों को गुमराह करने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाए अन्यथा संगठन को मजबूर होकर धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा ।
आचार्य ने बताया कि शिक्षा सचिव और अतिरिक्त निदेशक जिनके पास वर्तमान में शिक्षा निदेशक का चार्ज भी है दोनों अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि शीघ्र ही डीपीसी करवाई जाएगी।
शॉल ओढ़ाकर किया सम्मान
इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारियों ने नवीन जैन को शाल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया। प्रतिनिधी मंडल में कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष गिरजा शंकर आचार्य एवं राजेश पारीक सहित अन्य पदाधिकारी शामिल रहे।