बीकानेरNidarindia.com
गंगाशहर में कुुम्हारों की मोड पर एक बाइक सवार ने सडक़ पर चल रहे चाचा-भतीजे को टक्कर मार दी। इससे दोनों को चोटें आई है।




इस संबंध में परिवादी चौरूलाल पुत्र घनश्याम भार्गव ने गंगाशहर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है, उसने पुलिस को बताया कि 15नवंबर को वो और उसका भतीजा शाम करीब 6 बजे अपने घर जा रहे थे, तो कुम्हारों की मोड पर एक मोटरसाइकिल चालक गफलत में गाड़ी चलाते हुए आया टक्कर मारी। इस दुर्घटना में परिवादी और उसके भतीजे दोनों को चोटें आई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
Post Views: 186
