बीकानेरNidarindia.com
सर्दी की दस्तक के साथ ही उत्तर भारत में कोहरे की आशंका बढ़ जाती है। इसको देखते रेलवे भी तैयारियों में लग गया है। ट्रेनों में विशेष बंदोबस्त किए जा रहे हैं। वहीं कोहरे की अधिकता को देखते हुए रेलवे ने कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार कोहरे की अधिकता वाले क्षेत्रों में 01. दिसंबर से 29 फरवरी 2024 तक कुछ ट्रेनें आंशिक रद्द की जा रही है।
यह है प्रमुख ट्रेनें…
ट्रेन संख्या 14724, भिवानी-प्रयागराज एक्सप्रेस 01 दिसंबर को भिवानी से संचालित होगी और कानपुर सेट्रल स्टेशन तक ही जाएगी अर्थात् यह ट्रेन कानपुर सेट्रल-प्रयागराज के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
इसी तरह ट्रेन संख्या 14118, भिवानी-प्रयागराज एक्सप्रेस 02 दिसंबर से 29 फरवरी २०२४ तक भिवानी से संचालित होगी। यह ट्रेन कानपुर सेट्रल स्टेशन तक ही जाएगी अर्थात् यह कानपुर सेट्रल-प्रयागराज के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 14117, प्रयागराज-भिवानी एक्सप्रेस 02 दिसंबर से 01 मार्च तक प्रयागराज के स्थान पर कानपुर सेट्रल से संचालित होगी वह प्रयागराज-कानपुर सेट्रल के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।