बीकानेरNidarindia.com
कोटा ज्ञान भारती सस्थां की और से आज कोटा में पुरस्कार समारोह आयोजित किया गया। इसमें बीकानेर की साहित्यकार डॉ.कृष्णा आचार्य को कमला कमलेश पुरुस्कार प्रदान किया गया।
सचिव सुरेंद्र शर्मा, पुरुस्कार सचिव जितेंद्र निर्मोही ने वर्ष 2023 के राज्य स्तरीय, राजस्थानी भाषा के पुरुस्कार की घोषणा की गई थी जिसके तहत वर्ष 2023 का कमला कमलेश राजस्थानी भाषा पुरुस्कार डॉ कृष्णा आचार्य को उनके भारतीय इतिहास जीवन चरित्र “भारत री लाखणी लुगायां” के लिए पुरुस्कृत किया गया और तीसवां गौरी शंकर कमलेश राजस्थानी भाषा साहित्य पुरुस्कार समारोह में उप वन संरक्षक तरुण मेहरा अतिथि के रूप में शामिल हुए। अध्यक्षता योगेंद्र शर्मा निदेशक शिशु भारती शिक्षण संस्थान कोटा ने की।
आयोजन से जुड़े जेपी मधुकर के अनुसार डॉ.कृष्णा आचार्य की कृति का पत्र वाचन मंजु रश्मि ने किया। इस अवसर पर डॉ.कृष्णा आचार्य को कमला कमलेश राजस्थानी पुरुस्कार के तहत पांच हजार रुपए की राशि प्रदान की गई। साथ ही शॉल ओढ़ाकर श्रीफल और सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया। संचालन नहुष व्यास ने किया।