बीकानेरNidarindia.com





विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार गुरुवार शाम को ही थम गया था। अब शनिवार को मतदान होना है। ऐसे में आज अंतिम दिन शुक्रवार को पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ.बुलाकी दास कल्ला ने लोगों के घर-घर दस्तक देकर अपने पक्ष में समर्थन मांगा।
डोर-टू-डोर सम्पर्क के दौरान कल्ला पश्चिम क्षेत्र के मोहल्लों, गली-गुवाड़, चौक में पहुंचे और विकास के नाम पर मत और समर्थन मांगा। डॉ.कल्ला ने लोगों से कहा कि बीकानेर के लिए विकास में किसी तरह की उन्होंने कोर कसर नहीं छोड़ी आगे भी यह सिलसिला जारी रहेगा।
इसलिए हालात को समझते हुए कांग्रेस को लाए।
डॉ.बीड़ी कल्ला ने आज गंगाशहर, भीनासर व आसपास के क्षेत्र, आसानियों का चौक, बांठियां चौक के साथ ही भीतरी परकोटे में विभिन्न मोहल्लों और गलियों में घर-घर जाकर लोगों से सम्पर्क किया। साथ ही मोहल्ला व्यापारियान, कसाई मोहल्ला, बंगला नगर, सर्वोदय बस्ती, नत्थूसर गेट, डागा चौक, बिस्सा चौक सहित क्षेत्रों में आज घर-घर पहुंचकर सघन सम्पर्क किया और विकास के नाम पर मत और समर्थन मांगा।
बूथ कार्यकर्ताओं को दिए निदेश…
डॉ.बीड़ी कल्ला ने बूथ कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश दिए। डॉ.कल्ला ने बूथ कार्यकर्ताओं से कहा कि किसी भी अफवाह, सनसनी या खबर को सुनकर भी अपना बूथ छोडऩा नहीं है, यदि मतदान संबंधित कोई भी गड़बड़ी लगे तो पोलिंग ऑफिसर को तुरंत इसकी शिकायत करें। उन्होंने कहा कि सुबह मतदान शुरू होने से लेकर शाम समाप्त होने तक अपने बूथ पर ही रहे। अपने बूथ के समस्त वोटर की लिस्ट की 2-3 कॉपी अपने पास रखे, और हर वोट के बाद अपनी लिस्ट मे अपडेट करे।
अपना मोबाईल चार्जर, दवाईया, पानी, बिस्किट इत्यादि साथ रखना ना भूले। कल्ला ने बूथ कार्यकताओं से कहा कि सुबह 7 से 10 बजे तक अपने सभी रिश्तेदारों के वोटर की सर्वाधिक वोटिंग कराए। कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए हुए डॉ.कल्ला ने कहा कि अपना मनोबल ऊंचा रखें सावधानी संयम और परिपक्वता का परिचय दें। हर बूथ में कांग्रेस को आगे रख सके, इसका संकल्प लें।


 
	
	
	
	 
				 
													




