बीकानेरNidarindia.com
कोतवाली थाना क्षेत्र में एक टैक्सी चालक ने दूसरी टैक्सी को टक् कर मार दी। इस दुर्घटना में एक चाचा-भतीजी घायल हो गए, जिनका उपचार अस्पताल में चल रहा है। इस संबंध में सूरज बिहार कॉलोनी, सुजानेदसर निवासी परिवादी अन्नपूर्णा पत्नी ओमप्रकाश ब्राह्मण ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट लिखवाई है।






परिवादिया का आरोप है कि 17 नवंबर को हरियाणा होटल के सामने, गंगाशहर रोड पर परिवादिया का भाई ईश्वर टैक्सी को रोड पर साइड में खड़ी करके सवारी उतार रहा था, तभी दूसरी तरफ से एक टैक्सी चालक लापरवाही से टैक्सी चालकर आया और उसने परिवादिया के भाई की टैक्सी को टक्कर मार दी जिससे उसके भाई ईश्वर और बेटी मधु को चोटें आई। जिनका उपचार चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
Post Views: 170







