विधानसभा चुनाव : मतदाता पर्ची वितरण 98.67 प्रतिशत कार्य पूरा - Nidar India

विधानसभा चुनाव : मतदाता पर्ची वितरण 98.67 प्रतिशत कार्य पूरा

बीकानेरNidarinda.com
विधानसभा आम चुनाव 2023 के तहत जिले के समस्त विधानसभा क्षेत्रों में करीब 99 प्रतिशत मतदाताओं को वोटर स्लिप पहुंचाने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि जिले के कुल 17 लाख 86 हजार 50 मतदाताओं में से 17 लाख 62 हजार 205 मतदाताओं को मतदान पर्ची वितरित की जा चुकी है । यह कार्य बीएलओ के माध्यम से करवाया जा रहा है, जिनके द्वारा घर के मुखिया अथवा स्वयं मतदाता को ही मतदान पर्ची सौंपी गई है। इस कार्य में आशा ,सहयोगिनी का भी सहयोग लिया गया।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 34 हजार 950 मतदाताओं सहित 98.89 प्रतिशत वितरण कार्य कर लिया गया है। इसी प्रकार खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 34 हजार 787 मतदाताओं को (99.21प्रतिशत), बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 44 हजार 12 मतदाताओं को ( 98.66 प्रतिशत), लूणकरणसर में 2 लाख 52 हजार 802 मतदाताओं को (96.99 प्रतिशत), डूंगरगढ़ में 2 लाख 64 हजार 553 (99 .47 प्रतिशत)मतदाताओं को, कोलायत विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 53 हजार 91 (98.91 प्रतिशत) तथा नोखा विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 78 हजार 10 ( 98.56 प्रतिशत) मतदाताओं को वोटर स्लिप वितरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि मतदान पर्ची पर मतदाता के नाम, हेल्पलाइन नंबर, बूथ का नाम तथा सूची में मतदाता का नाम कौन से स्थान पर है, के संबंध में जानकारी अंकित है। मतदान पर्ची के माध्यम से मतदाता को मतदान के दिन अपने बूथ का नाम, भाग संख्या इत्यादि के संबंध में आसानी से जानकारी उपलब्ध हो सकेगी।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *