यहां रहेगा डायवर्ट : जैसलमेर, श्रीगंगानगर, जोधपुर, जयपुर रोड से आकर आगे जाने वाले वाहनों को बाहर से ही डायवर्ट किया जाएगा
बीकानेरNidarindia.com
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को बीकानेर आ रहे हैं। यहां पर वे रोड शो करेंगे। इसके लिए पुलिस प्रशासन ने लोगों के यातायात के रूट में बदलाव किया है। सुरक्षा व्यवस्था देखते हुए पुलिस ने बीकानेर शहर के बाहर से आने वाले अधिकांश वाहनों को बाईपास या दूसरे रास्तों से डायवर्ट करने का निर्णय लिया है।




शहर में भी कई रास्ते बंद रहेंगे वहीं कई जगह वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। जूनागढ़ से गोकुल सर्किल तक प्रधानमंत्री का रोड-शो होगा। ऐसे में दोपहर 12 बजे से पहले ही जूनागढ़ देख सकेंगे। बाद में बंद कर दिया जाएगा।
बीकानेर की एसपी तेजस्विनी गौतम ने प्रधानमंत्री मोदी के रोड-शो को देखते हुए शहरी क्षेत्र के लिए एक दिन के डायवर्जन, पार्किंग का रोडमैप जारी किया है। इसमें बताया गया है कि कौन कहां से आ-जा सकेगा।
यहां यातायात रहेगा डायवर्ट…
जैसलमेर से बीकानेर शहर, श्रीगंगानगर, जयपुर, जोधपुर की तरफ आने-जाने वाले वाहनों को कोडमदेसर चौराहा-गांधी प्याऊ से मार्ग परिवर्तित कर शोभासर सर्किल से होते हुए श्रीगंगानगर-जोधपुर बाईपास मार्ग परिवर्तित। श्रीगंगानगर रोड से जोधपुर की ओर आने-जाने वाले वाहनों को श्रीगंगानगर-जोधपुर बाईपास से परिवर्तित किया जाएगा।


पूगल रोड से बीकानेर शहर की ओर आने वाले सभी वाहनों को पूगल आरओबी से करणीनगर औद्योगिक क्षेत्र होते हुए बीकाजी सर्किल, सुपर मार्केंट श्रीगंानगर रोड की तरफ निकाला जाएगा। श्रीगंगानगर रोड से आने वाले वाहनों को नया बस स्टैंड, खेतेश्वर ऑटो मोड़ से डायवर्ट कर पंडित दीनदयाल सर्किल, म्यूजियम सर्किल की ओर निकाला जाएगा। म्यूजियम सर्किल से भीमसेन सर्किल की ओर जाने वाले वाहनों को पंडित दीनदयाल सर्किल से करणीनगर-गांधी कॉलोनी की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। जयपुर रोड से आने वाले वे वाहन जो पब्लिक पार्क, जूनागढ़ की तरफ जाते हैं उन्हें म्यूजियम से आंबेडकर सर्किल की ओर होते हुए रानी बाजार की तरफ निकाला जाएगा।
यह रास्ते रहेंगे बंद :
पब्लिक पार्क, केईएम रोड़ पर वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा।
नथूसरगेट से गोकुल सर्किल की ओर आने वाला रास्ता पूरी तरह बंद रहेगा।
यहां होगी वाहनों की पार्किंग :
जयपुर रोड की तरफ से आने वाले वाहन डूंगर कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज में पार्क किया जाएगा।
नोखा की तरफ से आने वाली गाडिय़ों को रेलवे ग्राउंड मेडिकल कॉलेज ग्राउंड की तरफ पार्क करेंगे।
पूगल व गजनेर की ओर से आने वाली गाडिय़ों को एमएम ग्राउंड में पार्क करवाया जाएगा।
राजस्थान प्रभारी अरूणसिंह ने रोड-शो की तैयारी देखी
पीएम मोदी की यात्रा को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री एवं राजस्थान प्रभारी अरूणसिंह ने रविवार को बीकानेर में रोड-शो की तैयारियों जायजा लिया। सिंह ने सुबह से भाजपा के नेताओं-पदाधिकारियों के साथ बैठक ली।
प्रधानमंत्री मोदी सोमवार दोपहर चार बजे बीकानेर पहुंचने का समय बताया जा रहा है। मोदी बीकानेर में करीब एक घंटे में रोड-शो पूरा करेंगे।
बीकानेर जिले के सात विधानसभा प्रत्याशियों की गाडिय़ां भी मोदी के काफिले में साथ चलेगी।
जूनागढ़ से रोड-शो शुरू होगा। यहां से सार्दुलसिंह सर्किल, रतनबिहारी पार्क, मुख्य डाकघर, रोशनीघर चौराहा, चौखूंटीब्रिज, जस्सूसरगेट, एमएम ग्राउंड होते हुए गोकुल सर्किल पर पहुंचकर मोदी का रोड-शो खत्म होगा। यहां से सीधे नाल एयरपोर्ट जाकर दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे।
