बीकानेरNidarindia.com
देशनोक थाने में मारपीट का एक मामला दर्ज किया गया है।



परिवादी शिवलाल पुत्र फुसाराम नायक रिपोर्ट लिखवाई है कि नेहरू बस्ती में 17 नवंबर को उसकी बहिन कोशिता के साथ वकिलिया, नेमचंद, मांगीलाल, भगाराम, हुकमाराम, मुकनाराम, राकेश, लालाराम, गोपाल पुत्र लालूराम ने मारपीट की। बीच बचाव के लिए परिवादी और उसका भाई आया, तो उनके साथ भी मारपीट की। पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
Post Views: 258
