बीकानेरNidarindia.com
बीकेईएसएल की ओर से शुक्रवार को शहर में बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए जन सुनवाई हुई। इसमें आई 09 समस्याओं में से 07 का मौके पर समाधान कर दिया गया। अन्य 02 शिकायतों का जल्दी ही निराकरण किया जाएगा।
बीकेईएसएल के सीओओ जयन्त राय चौधरी ने बताया कि पब्लिक पार्क स्थित बीकेईएसएल ग्राहक सेवा केंद्र में हुई जन सुनवाई के दौरान 02 तकनीकी और 07 बिलिंग सम्बंधी शिकायतें आई। बिलिंग सम्बधी मामलों में बिल सही करने, सब्सिडी क्रेडिट, मीटर टेस्टिंग और सोलर क्रेडिट जैसी सभी शिकायतों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। तकनीकी समास्याओं में नया कनेक्शन व मीटर शिफ्टिंग के मामलों का जल्दी निपटारा कर दिया जाएगा।
कल इन इलाकों में रहेगी बिजली बाधित…
33/11 के वी और 11 के वी जीएसएस के रख-रखाव के लिए शुक्रवार को सुबह 07 से 10 बजे तक विद्युत आपुर्ति बंद रहेगी। इस दौरान स्टेशन रोड, लालगढ़, गली नंबर 1 से 16, मस्जिद के सामने, आर.सी.डी.एफ. मेन, काजरी फार्म हाउस, छात्ता फैक्ट्री, रामपुरा गली नंबर 1 से 20, भीम नगर, रामपुरा बाईपास रोड, लाल खा की बाड़ी, रामप्रताप भवन, गली नंबर 2, चौधरी कारखाना, बीज प्लांट सहित क्षेत्र प्रभावित होंगे।