पश्चिम से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ.बीड़ी कल्ला का हुआ अभिनंदन, लोगों से किया संवाद




बीकानेरNidarindia.com
मतदान की तिथि अब ज्यादा दूर नहीं है। ऐसे में सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों ने अपने जनसम्पर्क में ताकत झौंक दी है। बीकानेर पूर्व और पश्चिम के प्रत्याशी लगातार लोगों के बीच पहुंच रहे हैं। पूर्व में कांग्रेस पार्टी से यशपाल गहलोत भाग्य आजमा रहे है, तो बीजेपी से तीन बार की विधायक सिद्धि कुमारी फिर से मैदान में है। दोनों प्रत्याशी विकास के नाम पर लोगों से समर्थन मांग रहे हैं। कांग्रेस से यशपाल गहलोत नया चेहरा है और पहली बार ही चुनावी समर में उतरे हैं। वो राज्य की गहलोत सरकार की योजनाओं और पांच साल में हुए कार्यों के दम पर लोगों से समर्थन मांग रहे है। वहीं पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस दसवीं बार डॉ.बीड़ी कल्ला को मैदान में उतारा है। वहीं भाजपा ने इस बार नया चेहरा जेठानंद व्यास को चुनावी समर में उतारा है। दोनों ही प्रत्याशी लोगों के बीच पहुंच कर अपनी बात रख रहे हैं।
कल्ला ने किया संवाद…
डॉ.बुलाकी दास कल्ला ने बुधवार सुबह कई मोहल्लों में जनसम्पर्क कर लोगों से संवाद किया। इस दौरान कई स्थानों पर डॉ.कल्ला का स्वागत और सत्कार किया गया। लोगों ने समर्थन का भी वादा किया। बुधवार को डॉ.कल्ला ने रत्तानी व्यासों का चौक, बड़ी चौकी, छोटी चौकी, राजरंगों की गली, काशनदी और सूरदासानी गली में सम्पर्क किया।


रत्ताणी व्यासों के चौक में जनसम्पर्क के दौरान डॉ.कल्ला ने बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया। साथ ही नौजवान साथियों से कहा कि इन गलियों-मोहल्ले में ही सारा जीवन बीता हैं। यारी दोस्ती, बड़े बुजुर्ग, मेरे छोटे भाई-भतीजे सभी यही है। हम सभी एक दूसरे के सुख-दुख के भागीदार हैं। हम सभी बीकानेरी आपस में अपणायत की एक मजबूत डोरी से जड़ेे हुए हैं। कल्ला पुराने स्मरण याद करते हुए कहा कि बुलाकी दास कल्ला आपके स्नेह और आशीष का ऋणी हैं। आप सभी का आभार।
वहीं मंगलवार रात को वार्ड 79 और 80 में जनसम्पर्क किया। इस दौरान लोगों ने कल्ला का स्वागत किया गया। इस मौके पर डॉ.कल्ला ने कहा कि आपका उत्साह और जोश आनंदित कर गया। उन्होंने राज्य सरकार की योजनाएं गिनाई। खासकर राज्य सरकार ने चिरंजीवी योजना, ओल्ड पेंशन स्कीम, 100 यूनिट बिजली फ्री, अन्नपूर्णा फूड पैकेट, इंदिरा रसोई, महात्मा गाँधी इंग्लिश मीडियम स्कूल हर एक योजना ने आमजन को बड़ी राहत दी हैं।
जनसम्पर्क के दौरान मंगलवार रात को नत्थूसरबास में डॉ.कल्ला लोगों के बीच पहुंचे। लोगों ने मालाओं से कल्ला का स्वागत किया। डॉ.कल्ला ने कहा कि कांग्रेस की राज्य सरकार ने कई योजनाएं दी है। शिक्षा-स्वास्थ्य के महंगे खर्च खत्म कर बच्चों का भविष्य बनाना हैं। कांग्रेस ही गांव-गरीब और मध्यम आय वर्ग की भलाई का सोचती हैं।
जनसम्पर्क के दौरान डॉ.कल्ला ने सर्वोदय बस्ती में लोगों के बीच में पहुंचकर संवाद किया। डॉ.कल्ला ने कहा कि बीते पांच सालो में आपसे जो भी वादा किया, हमने पूरा किया है। हमारी सरकार कितनी अच्छी योजनाएं आपके लिए लेकर आई। चिरंजीवी से फ्री इलाज, महात्मा गाँधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में बच्चों को अच्छी शिक्षा, सौ यूनिट बिजली फ्री। जरुरतमंद परिवारों के लिए महंगाई के इस दौर में अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना लेकर आए जिसमे हर महीने दालें, चीनी, नमक, खाने का तेल, मिर्च, धनिया और हल्दी सभी कुछ इन परिवारों को दिया जाता हैं ताकि किसी जरुरतमंद घर में रोटी-पानी की परेशानी नहीं हो।
