बीकानेरNidarindia.com
मारपीट का एक मामला कोटगेट थाने में दर्ज किया गया है। परिवादी बांद्रावास, हरिजन बस्ती निवासी सतीश जावा पुत्र देशराज जावा वाल्मीकि ने रिपोर्ट लिखवाई है, उसका आरोप है कि हेमचंद पुत्र श्यामलाल, विनोद पंडि़त, लक्की पंडि़त,हरिराम, ताराचंद, कमा देवी, मुन्नी देवी ने एकराय होकर 9 नवंबर को रात करीब सवा 11 बजे बांद्रावास में परिवादी के साथ सरियो और लाठियों से वार किया। इसमें परिवादी के पिता को गंभीर चोटें आई आई है।




उनके पैर की नली तोड़ दी, परिवादी रात को ही पिता को अस्पताल ले गए जहां पर उनका इलाज चल रहा है। परिवादी का आरोप है कि उक्त नामजद लोगों ने पहले भी तीन-चार बार हमला किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच सहायक उपनिरीक्षक वेदपाल को सौंपी है।
Post Views: 133
