बेहतरनी आइटमों की वहृद रेंज, दोस्तों को भेंट करें ड्राईफु्रट के गिफ्ट आइटम….
बीकानेरNidarindia.co
सुख-समृद्धि और खुशहाली का पर्व दीपावली आज हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। शहर से लेकर गांवों तक त्योहार की रौनक है। मुख्य बाजार सज गए हैं।
भुट्टा चौराह स्थित बीकानेर की ख्यातिनाम प्रतिष्ठान खंड़ेलवाल (खाओसा) मिष्ठान भंडार और जयपुर रोड पर हल्दीराम चौराह स्थित ‘खाओसा’ आउटलेट पर अपने शहरवासियों के लिए कई तरह के आइटम तैयार किए गए हैं। ग्राहकों के लिए खास तरह की एक वहृद रेंज लेकर आया है। फिर आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को गिफ्ट भेंट करना चाहते हैं, तो ‘खाओसा’ ब्रांड के कई आइटम है, जो आपकों को रास आएंगे।
जिनको खास आपके के लिए तैयार किए गए है। इसमें मिठाई से लेकर नमकीन, ड्राईफु्रट, बेकरी सहित कई आइटम है। निदेशक योगेश रावत के अनुसार पर्व पर सबसे अहम होता है, गिफ्ट का रिवाज। ऐसे में खंडेलवाल प्रतिष्ठान के ‘खाओसा’ ब्रांड के एक से बढक़र एक आइटम इस बार ग्राहकों को एक ही छत के नीचे मिलेंगे। इसमें मिठाई, नमकीन, चॉकलेट और सबसे खास ड्राईफु्रट के गिफ्ट पैक। खाओसा के खास शौरूम में इस बार आकर्षक गिफ्ट पैकिंग की गई है। इसमें वाजिब दामों पर बेहतरीन क्वालिटी के ड्राईफु्रट के गिफ्ट पैक तैयार है, जो मेहमानों को भेंट करने में सुविधाजनक भी है और अति सुन्दर डिजाइन में तैयार पैकिंग भी है।
मिठाइयों की भरमार…
खाओसा ब्रांड के भुजिया-नमकीन, ब्रेड, बेकरी के साथ ही बेहद स्वादिष्ट और गुणवत्तायुक्त मिठाइयां ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। इसमें मौसम के अनुसार केशर फीणी, घेवर, पनीर जलेबी, केशर जलेबी, बादाम,काजू, काजूकेशर से निर्मित बर्फी, मोतीचूर के विशेष लड्डू मोतीपाक, दिलखुशाल, चूरमा चक्की, गौंदपाक, दाल का हलवा सहित शुद्ध घी से निर्मित मिठाइयों की लंबी फेहरिस्त है। इसके साथ ही शुद्ध दूध से निर्मित छैने की मिठाइयां,इसमें रस मलाई, रस कदम, छैनाटोस्ट, केशर चमचम, केशर बाटी, राजभोग, बंगाली मिठाइयों की बेहतरीन क्वालिटी के आइटम, मलाई रोल, पिस्ता-केशर युक्त पान, स्पंज रस्सगुल्ला, केशर-पिस्ता गुलाब जामुन सहित आइटम।
इसके अलावा पेस्टी, केक, अलग-अलग वैराइटिज के बिस्किट, गिफ्ट पैक में विशेष चॉकलेट भी उपलब्ध है। निदेशक रावत बताते है कि उनका उद्देश्य ग्राहकों को अच्छी क्वालिटी के आइटम मुहैया कराना है। यही वजह है कि आज चार दशक से ग्राहकों के विश्वास से प्रतिष्ठान को ख्याति मिल रही है।