विधानसभा चुनाव : नाम वापसी के आखिरी दिन 21 प्रत्याशियों ने पर्चा उठाया, मैदान में बीकानेर जिले से अब 76 उम्मीदवार - Nidar India

विधानसभा चुनाव : नाम वापसी के आखिरी दिन 21 प्रत्याशियों ने पर्चा उठाया, मैदान में बीकानेर जिले से अब 76 उम्मीदवार

  • पश्चिम से अब्दुल मजिद खोखर उठाया पर्चा
  • नोखा-डूंगरगढ़ में 14-14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में, कोलायत में सबसे कम 6 उम्मीदवार उतरेंगे चुनाव में

बीकानेरNidarindia.com

विधानसभा चुनाव 2023 के तहत नाम वापसी के आखिरी दिन तक जिले के समस्त विधानसभा क्षेत्रों में कुल 21 अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिए हैं। बुधवार को चार प्रत्याशियों ने नाम वापस लिए जबकि गुरुवार को नाम वापसी के आखिरी दिन निर्धारित समय 3 बजे तक 17 अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिये।

इन्होंने वापस लिया नामांकन…

नाम वापसी के आखिरी दिन भी खाजूवाला से किसी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया। बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से राकेश , सत्येन्द्र कुमार शर्मा, आरएलटीपी से अब्दुल मजीद खोखर व मुस्ताक भाटी ने नाम वापस लिया। बुधवार को यहां से मोहम्मद शकील और मुकेश खान ने नाम वापस लिए थे।

बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से गुरुवार को नारायण सिंह,हरि प्रकाश और छैलू कंवर में अपना नाम वापस लिया। नाम वापसी के आखिरी दिन कोलायत और लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र में किसी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिए। श्री डूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से नाम वापसी के आखिरी दिन सुमन कंवर ओड, तारा सिंह ओड, परसराम , गौरी शंकर, आशीष कुमार, सोहनलाल ओझा, किशन सिंह राजपुरोहित ने नाम वापस लिए। इसी प्रकार नोखा विधानसभा क्षेत्र से आखिरी दिन राजूराम, रतनी देवी,जितेंद्र ने नाम वापस लिया। नोखा विधानसभा क्षेत्र से बुधवार को नारायण झंवर ने अपना नाम निर्देशन पहले ही वापस ले लिया था।
लूणकरनसर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी सुशील कुमार ने बुधवार को अपना नाम वापिस लिया।

मैदान में अब यह रहे प्रत्याशी
श्रीडूंगरगढ़ व नोखा में विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 14-14 प्रत्याशी और सबसे कम कोलायत से 6 प्रत्याशी चुनाव में है। बीकानेर पूर्व से 13 उम्मीदवार, बीकानेर पश्चिम से 11, खाजूवाला से 8, लूणकरनसर से 10, कोलायत से 6 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है।

नाम वापसी के बाद विधानसभा वार चुनाव मैदान में बचे प्रत्याशी

बीकानेर पश्चिम से इण्डियन नेशनल कॉंग्रेस से बुलाकी दास, भारतीय जनता पार्टी से जेठानंद,बहुजन समाज पार्टी से रवीन्द्र कुमार, आम आदमी पार्टी से मनीष शर्मा, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में सुरेश चंद्र, बजरंगलाल, किसन सिंह, मोहम्मद हुसैन, जय सिंह यादव, शबनम बानो, दिलीप कुमार जोशी चुनाव मैदान में है।

बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से इण्डियन नेशनल कॉंग्रेस यशपाल, भारतीय जनता पार्टी से सिद्धि कुमारी, बहुजन समाज पार्टी से गोमती , राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से मनोज बिश्नोई, अभिनव राजस्थान पार्टी से हरद्वारीलाल मेहरा, पब्लिक पॉलिटिकल पार्टी से भगवान सिंह तथा निर्दलीय प्रत्याशी तोलाराम उपाध्याय, निर्मला केलानिया, लालचंद, केदारनाथ खत्री, तीर्थराम, मीना, मोहर सिंह यादव चुनाव मैदान में है।

श्रीडूंगरगढ़ से इण्डियन नेशनल कॉंग्रेस से मंगलाराम गोदारा, भारतीय जनता पार्टी से ताराचंद, कम्युनिष्ट पार्टी ऑफ इण्डिया से गिरधारी लाल, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से डॉ. विवेक माचरा, अभिनव राजस्थान पार्टी से श्रवण सिंह पुंदलसर, , बसपा से राजेन्द्र कुमार, असंख्य समाज पार्टी से आशा राम तथा निर्दलीय अपराजित बैदा, सांवत सिंह, ईश्वरचंद, प्रीति शर्मा, भीखाराम नाई,मनोज कुमार सारस्वत व नारायण चुनाव लड़ रहे हैं।

खाजूवाला विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से इण्डियन नेशनल कांग्रेस से गोविन्दराम मेघवाल, भारतीय जनता पार्टी से डॉ.विश्वनाथ मेघवाल, जननायक जनता पार्टी से सीताराम, पब्लिक पॉलिटिकल पार्टी से घनश्याम, बहुजन समाज पार्टी से मायावती, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से जयप्रकाश, असंख्य समाज पार्टी से मांगीलाल तथा निर्दलीय पप्पूराम चुनाव मैदान में है।

कोलायत विधानसभा क्षेत्र में इण्डियन नेशनल कांग्रेस से भंवर सिंह भाटी, भारतीय जनता पार्टी से अंशुमान सिंह भाटी, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से रेवन्त राम पंवार, बहुजन समाज पार्टी से प्रतापराम, अभिनव राजस्थान पार्टी से मनफूल कड़वासरा और निर्दलीय प्रत्याशी विमला चुनाव मैदान में है।

लूणकनसर विधानसभा क्षेत्र में इण्डियन नेशनल कॉंग्रेस से डॉ. राजेन्द्र मूण्ड, भारतीय जनता पार्टी से सुमित गोदारा, बहुजन समाज पार्टी से खेताराम, असंख्य समाज पार्टी से फूसाराम, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से शिवदान राम और निर्दलीय श्याम सुन्दर, वीरेन्द्र बेनीवाल, ओम प्रकाश, भरत राम कस्वां, प्रभुदयाल सारस्वत चुनाव मैदान में है।

नोखा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में इण्डियन नेशनल कॉंग्रेस से सुशीला देवी डूडी, भारतीय जनता पार्टी से बिहारी लाल, विकास मंच से कन्हैया लाल झंवर, बहुजन समाज पार्टी से परमाराम, बहुजन मुक्ति पार्टी से हंसराज पन्नू, इण्डियन पीपुल्स ग्रीन पार्टी से उमरदीन और निर्दलीय प्रत्याशी सुशीला, कन्हैयालाल, मगनाराम, मोतीराम, राम प्रताप वासुदेव बडगुजर, कन्हैयालाल, नरपत सिंह चुनाव मैदान में है।

पश्चिम में कल्ला-व्यास में सीधी टक्कर
नामवापसी के लिए आखिरी दिन नौ नवंबर गुरूवार तक बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से छह प्रत्यााशियों ने पर्चे वापस ले लिये। एक पर्चा पहले ही खारिज हो चुका है। अब मुख्य मुकाबला कांग्रेस के बी.डी.कल्ला और भाजपा के जेठानंद व्यास के बीच ही है। वहीं पूर्व में भी असल मुकाबला बीजेपी की सिद्धि कुमारी और कांग्रेस के यशपाल गहलोत के बीच है।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *