बीकानेरNidarindia.com चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। चोर घरों में सेंधमारी के साथ ही वाहनों, बिजली तारों सहित अन्य सामान पर भी आसानी से हाथ साफ कर रहे हैं। ताजे दो मामले सामने आए हैं।
पहला मामला : परिवादी बलराजसिंह ने नाल थाने में दर्ज कराया है। उसने पुलिस रिपोर्ट लिखवाई है कि वो हाल में ही सोलर प्लांट कावनी में रहता है। सोलर प्लांट से 6 नवंबर को कोई अज्ञात व्यक्ति 800 मीटर बिजली तार चुराकर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
दूसरा मामला : लुणखां, 15 केपीडी निवासी परिवादी भरतसिंह राजवी (हाल स्टेट मैनेजर एआईजी एयरटेल भारती हैक्साकांय )ने लूणकरणसर थाने में दर्ज कराया है। उसने पुलिस को बताया कि 8 अक्टूबर को बींझरवाली में उनके टावर से बीटीएस कोई चुराकर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
Post Views: 201