दिए थे सौ और दो सौ की गड्डियां लेने के लिए, बदले में पकड़ा दिए बच्चों के खेलने वाले नकली नोट, मामला दर्ज
बीकानेरNidarindia.com
सौ और दो सौ रुपए की गड्डियां लेने के बदले दिए रुपए हड़पने का एक मामला सामने आया है। इस संबंध में नोखड़ा निवासी परिवादी दुर्गेश नाई ने नया शहर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि परिवादी को 200 और 100 रुपए के नोटों की गड्डियों की जरुरत थी, तो उसने 5 नवंबर की शाम को पूगल फांटा पर जय भवानी दारू ठेका के समीप ही भवानी सिंह नामक व्यक्ति को 500 रुपए की गड्डी से 1 लाख 70 हजार रुपए नकद निकाल कर दिए थे। इस पर भवानी सिंह ने रुपए गिने और रख लिये। साथ ही एक पैकट दे दिया।
इसमें पारदर्शी प्लास्टिक में नोटों की गड्डियां थी। परिवादी जब रुपए चेक करने लगा तो भवानी सिंह ने उसे रोक दिया और कहा कि थोड़ी ही दूरी पर पुलिस की नाकाबंदी चल रही है। यदि पुलिस ने देख लिया तो रुपए सीज कर देगी। परिवादी वो नोटों का पैकट लेकर अपने गांव चला गया।
लेकिन घर जाकर जब उसने पैकेट खोला और देखा तो सौ की गड्डी में एक नोट असली और दो सौ की गड्डी में भी एक ही नोट असली था, लेकिन नीचे सारे नोट बच्चों के खेलने वाले थे जिस पर (चिल्ड्रन बैंक ऑफ इंडिया) लिखा था। भवानी सिंह ने परिवादी के साथ धोखधड़ी कर रुपए हड़प लिए। पुलिस ने मामला दर्ज जांच उपनिरीक्षक सुभाष चंद को सौंपी है।