विधानसभा चुनाव : बीकानेर पश्चिम में दो बूथे बदले, श्रीगणेश बाल निकेतन स्कूल से हटाए बूथ, - Nidar India

विधानसभा चुनाव : बीकानेर पश्चिम में दो बूथे बदले, श्रीगणेश बाल निकेतन स्कूल से हटाए बूथ,

स्कूल भाजपा प्रत्याशी जेठानंद व्यास की है

बीकानेरNidarindia.com
बीकानेर पश्चिम में चुनाव आयोग ने दो मतदान केन्द्रों के भवन परिवर्तन किए हैं। इनको दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी की और से जेठानंद व्यास को प्रत्याशी बनाए जाने के कारण मतदान केंद्रों का भवन परिवर्तन के प्रस्ताव का अनुमोदन निर्वाचन आयोग की और किया गया है।

उन्होंने बताया कि श्री गणेश बाल निकेतन (कमरा नंबर 2 )में स्थापित मतदान केंद्र भाग संख्या 162- छोटा राणीसर बास का मतदान भवन परिवर्तन कर भाग संख्या 162- रबर फैक्ट्री (मोहता भवन) जनता प्याऊ के पास, श्री रामसर रोड़ को नया मतदान भवन बनाया गया है।

इसी प्रकार मतदान केंद्र भाग संख्या-163 श्री गणेश बाल निकेतन (कमरा नंबर 3) छोटा राणीसर बास का मतदान भवन परिवर्तन कर 163 सामुदायिक भवन वार्ड नंबर 18 व्यासों की तलाई, उस्ता बारी के बाहर, छोटा राणीसर बास बीकानेर को नया मतदान भवन बनाया गया है। गौरतलब है की यह स्कूल जेठानन्द व्यास की है। ऐसे में यहाँ से बूथ हटाये गए है।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *