डीआरएम ने किया ऐसे जांबाज कर्मचारियों का सम्मान
बीकानेरNidarindia.com
पहला मामला : मानकसर-हनुमागढ़ रेल मार्ग पर बीते माह 29-30 अक्टूबर की मध्य रात्रि को एक मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो जाती है। ट्रेन जब इस मार्ग से गुजरी तो उसके वैगने के एक्सेल में धुंआ उठ रहा था और एक करकस सी आवाज भी आ रही थी।
कोई बड़ी अनहोनी की आशंका बन रही थी। जब ट्रेन समपार फाटक-16 से जैसे ही निकली, एक्सेल में आग लग गई। इसी दौरान गेट पर तैनात गेटमैन सुखदेव सिंह ने तत्परता दिखाते हुए संरक्षण नियमों की पालना करके गार्ड को आवाज देते हुए लाल बत्ती दिखाकर ट्रेन को रूकवा दिया और मानकसर स्टेशन मास्टर को ट्रेन की स्थिति के बारे में अवगत करवाया। ऐसे में एक बड़ी दुर्घटना से ट्रेन को बचा लिया।
दूसरा मामला :
इसी तरह चूरू में प्रेम सिंह, ट्रैक मेंटीनर को 29 अक्टूबर को यार्ड में रेल पटरियों के निरीक्षण के दौरान एक जगह पटरी टूटी मिली, तो उन्होंने तुरंत प्रभाव से संबंधित स्टाफ को सूचित कर ट्रैक का बचाव किया। इस तरह से रेल संरक्षा के लिए दोनों कार्मिकों ने कार्य किया गया जिसके कारण संभावित दुर्घटना को बचाया जा सका।
इस सजगतापूर्ण कार्य के लिए मंडल रेल प्रबंधक की ओर से सोमवार को दोनों कर्मचारियों को नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक की रूपेश कुमार, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी सुरेंद्र कुमार और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।