क्राइम : रंगा फिजिकल इंस्टीट्यूट में गैस सिलेण्डर से ब्लास्ट करने का आरोप - Nidar India

क्राइम : रंगा फिजिकल इंस्टीट्यूट में गैस सिलेण्डर से ब्लास्ट करने का आरोप

  • आरोपी की धमकी-संस्थान को उड़ाने की मिली है सुपारी
  • जांच में जुटी पुलिस, मुक्ता प्रसाद थाने में दर्ज कराया मामला

बीकानेरNidarindia.com
गजनेर रोड स्थित रंगा फिजिकल इंस्टीट्यूट को गैस सिलण्डेर लगाकर ब्लास्ट करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में संस्थान के सचिव परिवादी राज रंगा गली निवासी मंगल चंद रंगा(उम्र 70 वर्ष) ने मुक्ता प्रसाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। थानाधिकारी सुरेश जाट ने बताया कि उक्त मामले की छानबीन कर रहे है। आरोपी को डिटेन कर लिया है। पूछताछ की जाएगी।

वहीं परिवादी मंगलचंद रंगा का आरोप है कि पुरानी चुंगी चौकी निवासी सरणजीत उर्फ शाबी जाति सिख ने तीन नवंबर को मध्य रात्रि के बाद 3:30 बजे अपने घर से गैस सिलेण्डर लाकर संस्थान को ब्लास्ट करने के उद्देश्य से मुख्य हॉल का गेट जबरन तोड़ दिया और अंदिर प्रेवश कया।

साथ ही उक्त सिलेण्डर में आग लगाकर अथवा अन्य किसी तरीके से उसमे ज्वलनशील स्थिति पैदा की और संस्थान के मुख्य हॉल में ब्लास्ट कर दिया। इसका धमाक सुनकर आसपास की करीब एक किमी की परिधी में लोग दहशत में आ गए। पड़ौस में लगे सीसी टीवी कैमरों को खंगाला तो पूरी घटना सामने आ गई। आरोपी संरणजीत ने विद्धवेशपूण्र्सा आश्य से संस्थान के मुख्य दरवाजे को तोडक़र संस्थान में प्रवेश कर ब्लास्ट करने के लिए सिलेण्डर का उपयोग किया।

घटना की जानकारी मिलने पर संस्थान के संचालकों ने संरणजीत से बातचीत करनी चाही तो आरोपी पूर्ण रूप से नशे की हालत में था, जिसने संस्था संचालकों को सरेराह एलानिया तौर पर धमकी दी है कि मुझे उक्त संस्थान को नेस्तनाबुत करने की अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर फिरोती मिली हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर सहायक उपनिरीक्षक फुसाराम को सौंपी है।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *