बीकानेरNidarindia.com
महिला के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में परिवादी मुण्डसर निवासी सरोज पत्नी तेजाराम नाई ने करीब एक दर्जन लोगों के खिलाफ मारपीट करने आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई हैै।
परिवादी ने पुलिस को बताया कि चतराम, भैराराम, मूलाराम, बिरमाराम, बाबूलाल, पवन पुत्र चतराम, परषोतम पुत्र चतराम, सुभाष पुत्र भैराराम, परमेश्वरी पत्नी चतराम, विमला पत्नी भैरराम, कैलाश पुत्र भंवरलाल नाई व दो अन्य लोगों पर आरोप लगाया है कि आरोपियों ने एक राय होकर परिवादी महिला व उसके परिवारजनों साथ 29 अक्टूबर को बरछी, लाठियो से जानलेवा हमला किया। पुलिस ने मामला दर्ज जांच सहायक उपनिरीक्षक संतोष नाथ को सौंपी है।
Post Views: 102