बीकानेरNidarindia.com
कोटगेट थाने में चोरी का मामला दर्ज किया गया है। भरतपुर प्रवासी हाल में जयमलसर गांव में किराये पर रहने वाले दर्शन कुमार पुत्र भगवती प्रसाद ब्राह्मण ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वो बीकानेर में सोलर एनर्जी का काम करता है। 17 अक्टूबर को वो मोहता धर्मशाला में ठहरे हुए था, 20 अक्टूबर को 7ः20 बजे वो अपने कमरा न.114 से बाहर निकल कर नीचे नहाने के लिए चला गया। वापिस आया तो परिवादी का सामान चोरी हो चुका था।




इसमें उसका मोबाइल, लेपटॉप, बैंक चैक बुक, पासपोर्ट, एटीएम, आरसी, बैग में रखे हुए कपड़े, लेपटॉप खोलकर रखे हुए 4500 रुपए और पर्स में रखे हुए 2200रुपए, कार की चाबी भी बैग में थी। परिवादी ने पुलिस को बताया कि उसने सीसीटीवी के फुटेज खंगाली और आसपास के लोगों से पता किया। उसके बगल वाले कमरे 113 में चूरू के बोधेरा निवासी सुरेश पुत्र गोपालराम ठहरा हुआ था।
