लूणकरणसर के समीप भारतमाला रोड पर हुआ हादसा
बीकानेरNidarindia.com
कालू थाना क्षेत्र में भारत माता रोड पर दो ट्रकों की आमने सामने की भिंड़त में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शव लूणकरणसर के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए है। परिजनों के आने बाद ही पोस्टमार्टम कराया जा सकेगा। कालू थाने के हैड कांस्टेबल पूर्णमल के अनुसार देर रात करीब 3 बजे भारतमाला रोड पर सेजरासर के समीप दो ट्रक आमने सामने टकरा गए। इस भीषण हादसे में दोनों के चालकों की मौत हो गई।




बताया जा रहा है कि एक ट्रक पंजाब से आ रहा था, इसमें कोयला भरा था, तो दूसरा गुजरात से आ रहा था, जो कश्मीर से सेव भरकर लाया था। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों के शव को बाहर निकालकर लूणकरणसर सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया है। दोनों शवों की पहचान अभी नहीं हुई है। संभवत एक पंजाब और दूसरा गुजरात का रहने वाला है।
