बीकानेरNidarindia.com
श्रीडूंगरगढ़ में मंगलवार रात को हुए एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और तीन जने घायल है। मृतकों के शव श्रीडूंगरगढ़ के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए है। वहीं तीन घायलों का उपचार बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में चल रहा है। श्रीडूंगरगढ़ थाने से मिली जानकारी के अनुसारी मंगलवार रात को एक कार सवार पांच लोग जयपुर से बीकानेर की ओर जा रहे थे, इस दौरान श्रीडूंगरगढ़ से निकलते ही बीकानेर से जयपुर की ओर आ रहे एक ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी।




इस भीषण हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई। बाद में पुलिस के पहुंचने पर लोगों की मदद से सभी को कार से बाहर निकाला। इस दौरान साहिद खान उर्फ शहजाद (20 साल) और शीशराम पुत्र बलवीर (20 साल) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पंकज, राहुल और मनोज को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है। वहीं दोनों मृतकों के शव श्रीडूंगरगढ़ में ही मोर्चरी मंे रखवाया गया है। पुलिस के अनुसार पांचों लोग सीकर के निवासी थे। मृतकों के परिजनों को सूचित किया गया है। उनके आने के बाद ही पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी। दो घायलों को आईसीयू में भर्ती किया गया है। इसमंे राहुल नामक युवक की गर्दन में फ्रैक्चर बताया जा रहा है।
