50 साल से जारी है सफर, देखें वीडियो…
बीकानेरNidarindia.com
रामदेवरा में गुरुवार को गोकुल सर्किल से बसों का काफिला रवाना होगा। पंडि़त जुगल किशोर ओझा के सान्निध्य में बड़ी संख्या में श्रद्धालु लोक देवता बाबा रामदेवजी के धोक लगाने के लिए बसों से जाएंगे। इस संबंध में बुधवार को गायत्री मंदिर में एक पत्रकार वार्ता रखी गई। इसमें पंडि़त जुगल किशोर ओझा (पुजारी बाबा) ने बताया कि यह सफर ५५ साल से जारी है। हर साल शारदीय नवरात्रा के बाद बीकानेर से रामदेवरा के लिए बड़ी संख्या में बसों से जाते है। पुजारी बाबा ने बताया कि २६ अक्टूबर को सुबह बसों की रवानगी शुरू हो जाएगी। सभी बसें इसी दिन रात तक रामदेवरा पहुंच जाएगी। जहां पर
तीन दिवसीय मेला रहेगा। इस धार्मिक यात्रा में कई देवी देवताओं के दर्शन,पूजन,अनुष्ठान व जागरण के आयोजन किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि यह बसें कोडमदेसर,कोलायत,बाप,फलौदी होते हुए रामदेवरा पहुंचेगी। जहां 27 अक्टुबर को पूजा-अर्चना के बाद महा प्रसाद का आयोजन होगा। साथ ही 28 अक्टुबर को रामदेवरा से पोकरण स्थित आशापुरा मंदिर,लटियाल मंदिर,बाप भैरूजी,कोलायत के कपिल सरोवर में स्नान के बाद बीकानेर पहुंचेगी। प्रेस वार्ता के दौरान पोस्टर का विमोचन किया गया। इस अवसर पर दुर्गादास छंगाणी,के.के छंगाणी,ललित कुमार,नवरतन ओझा,शांतिलाल ओझा,भैरूरतन छंगाणी,चन्द्रशेखर,अशोक पुरोहित,आनंद ओझा सहित आदि शामिल रहे।
किसी तरह की नहीं करते अपील…
पुजारी बाबा ने स्पष्ट किया वो किसी भी राजनीतिक पार्टी के लिए कोई अपील नहीं करते है। यह तो मां गायत्री का दरबार में यहां सभी श्रद्धालुओं का आगमन होता है। यहां आने वाले प्रत्येक श्रद्धालु का स्वागत है। वे इस प्रकार की किसी तरह की पोस्ट जारी नहीं करते।