

बीकानेरNidarindia.com
पुलिस से बेखौफ चोर अपनी कारगुजारियों से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला नयाशहर थाना क्षेत्र का सामने आया है। परिवादी जवाहर नगर निवासी बाबूलाल सुथार ने पुलिस को रिपोर्ट लिखवाई है कि 12 से 14 अक्टूबर की रात तक में उनके घर में अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर दिया।
उनके पड़ौसी ने 13 अक्टूबर को उनको सूचना दी कि अपना मकान चैक करो, जब आकर देखा तो घर के ताले टूटे हुए थे। अंदर सामान बिखरा पड़ा था। अनुमानित 500 रुपए की दो गड्डी, 20 रुपए की दो और 10 रुपए की चार गड्डी, कानों के दो झुमके, चांदी के झुमके, चांदी के सिक्के, दो पायल सहित जेवरात अज्ञात चोर चुराकर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज जांच सहायक उपनिरीक्षक रामभरोसी मीणा को सौंपी है।
Post Views: 167
