450 जगह दबिश दी, 250 कुल गिरफ्तार,04 के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई,02 आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार, एक हथियार बरामद
बीकानेरNidarindia.com
अपराधिक प्रवृति के लोगों की शामत आ गई है। चुनावों को देखते हुए पुलिस पूरी तरह से सख्ती बरत रही है। शुक्रवार को अपराधियों की धरपकड़ के लिए बीकानेर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के नेतृत्व में पुलिस की 170 टीमें बनाई गई। टीम में शामिल पुलिसकर्मियों ने अब तक का सबसे बड़ा अभियान चलाकर ढाई सौ लोगों को गिरफ्तार किया है। आज तडक़े करीब पांच बजे पुलिस फोर्स के साथ ही बीएसएफ के जवानों को भी बुलाया। सभी टीमों को पहले से ही तैयार वांटेड अपराधियों के नाम, ठिकाने और नंबरों की सूचियां दी गई। सबको अलग-अलग रवाना किया गया।




सूरज निकला तब तक जिले के हर इलाके में टीम पहुंच गई। आरोपी-अपराधी जागे उससे पहले पुलिस पहुंची गई। नाम पूछा, जो नहीं जानते थे उन्होंने फोटों से चेहरों का मिलान किया और धर दबोचा। शाम होते-होते लगभग 140 आरोपियों के पकड़े जाने की सूचना सामने आई है। इनमें से कई अलग-अलग तरह के अपराधों और मामलों में वांछित है। जिलेभर से आ रही सूचनाओं को एकत्रित किया जा रहा है। यह आंकड़ा अभी बढ़ भी सकता है।
यह रही कार्रवाई…
पुलिस की कार्रवाई में 440 पुलिस अधिकारियों,कर्मचारियों को लगाया
38 स्थायी वारंटी गिरफ्तार,119 लंबे समय से न्यायालय के वारंटी गिरफ्तार,
141 हिस्ट्रीशीटर चैक किये।
14 को शांति व्यवस्था के लिए पाबंद किया।
