उधार लिए 6 लाख रुपए लौटाएं नहीं, फर्जी दस्तावेज तैयार कर गिरवीनामे का एग्रीमेंट भी नहीं माना, महिला ने दर्ज कराया मामला - Nidar India

उधार लिए 6 लाख रुपए लौटाएं नहीं, फर्जी दस्तावेज तैयार कर गिरवीनामे का एग्रीमेंट भी नहीं माना, महिला ने दर्ज कराया मामला

बीकानेरNidarindia.com
उधार बोल कर लिए 6 लाख रुपए हड़ने का एक मामला सामने आया है। इस संबंध में परिवादी महिला चौधरी कॉलोनी निवासी सुमन देवी चोरडिया ने गंगाशहर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस को लिखवाई रिपोर्ट में महिला का आरोप है कि पवनपुरी निवासी जेठाराम पुत्र रामदेव गहलोत ने उसके पति संतोष कुमार से घड़ीसर रोड पर 22 अप्रेल 2022 से 2 अगस्त 2023 तक में पहले 5 लाख रुपए उधार लिए इसके एवज में अपनी अचवल सम्पति एक मकान को गिरवीनाम किया, इसका सेन्ट्रल नोटेरी से एग्रीमेंट प्रमाणित कराया था,

गिरवीनाम एग्रीमेंट में यह शर्त थी कि अभियुक्त पांच लाख रुपए एक वर्ष की अवधि में पूरी राशि का भुगतान वापस कर देगा। इसके बाद वह गिरवी रखे अपने मकान का कब्जा वापस पाने का अधिकारी होगा। लेकिन राशि नहीं चुकाने पर उक्त मकान का मालिक संतोष कुमार होगा। परिवादी महिला का आरोप है कि इसके बाद भी जेठाराम ने उसके पति से 50.50 हजार रुपए दो बार कर और उधार ले लिए। इसके बाद परिवादी महिला के पति का निधन हो गया।

पति की मृत्यु के बाद सुमन ने जेठाराम से 6 लाख रुपए मांगे तो उसने नहीं दिए। साथ ही स्वयं को मकान का स्वामी बताकर फर्जी व कुटरचित दस्तावेज तैयार कर गिरवीनामा एग्रीमेंट परिवादी महिला के पति के नाम से तहरीर और तकमील करवा लिया। इससे परिवादी को सदोष हानि हुई और जेठाराम को सदोष लाभ मिला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच सहायक उपनिरीक्षक लाभूराम को सौंपी है।

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *