सालासर बालाजी के दर्शन कार लौट रहे थे कार सवार, दो बच्चे, दो महिलाएं शामिल
बीकानेरNidarindia.comट्रक के पीछे एक कार जा घुसी जिसका ट्रक ड्राईवर को पता नहीं चला और घसीटते हुए एक किलोमीटर तक ले गया। नाकाबंदी पर पुलिस ने ट्रक रोका तब इसका पता चला। फंसी हुई कार में से निकालकर घायलों को बीकानेर की पीबीएम अस्पताल लाया गया है। छह घायलों में दो बच्चे, दो महिलाएं शामिल है।
घटना चूरू थाना क्षेत्र के राजलेदसर में राजमार्ग पर आज सुबह हुई। राजलेदसर थाने के हैड कांस्टेबल शिव भगवान ने बताया कि आज सुबह करीब साढ़े आठ बजे राष्ट्रीय राज मार्ग पर राजलदेसर-श्रीडूंगरगढ़ मार्ग पर कितासर के समीप एक कार आगे चल रहे ट्रोला ट्रक में जा घुसी। ट्रोला चालक को पता नहीं चला, इस कारण करीब एक किमी से भी ज्यादा दूरी तक वो कार ट्रोला में फंसी हुई चलती रही। मिली जानकारी के अनुसार घायलों में चार माह का बच्चा लोकेश, चार साल का हिम्मत, कलावती(55 वर्ष), ज्योति (20 वर्ष), मांगीलाल (32 वर्ष) और महेन्द्र (25 वर्ष) शामिल है। जिनका पीबीएम में उपचार चल रहा है।
आगे श्रीडूंगरगढ़ सीमा पर पुलिस की नाकाबंदी थी, जहां पर ट्रोला रूका तो पुलिस ने कार को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकलवाया। इसमें सवार लोगों को हॉस्पिटल भेजा गया। हालांकि पहले इन्हें श्रीडूंगरगढ़ हॉस्पिटल ले जया गया लेकिन बाद में पीबीएम अस्पताल रेफर किया। बताया जा रहा है कि कार में सवार लोग सालासर बालाजी के दर्शन कर लौट रहे थे।