तीन मोटरसाइकिलों पर किया हाथ साफ, बाइक चोर गिरोह सक्रिय, मामले दर्ज - Nidar India

तीन मोटरसाइकिलों पर किया हाथ साफ, बाइक चोर गिरोह सक्रिय, मामले दर्ज

बीकानेरNidarindia.com
बाइक चोरों के हौसले इस कदर बुलंद है कि वो पार्किंग में खड़ी बाइक को भी पलक.झपकते ही उड़ा ले जाते हैं। तीन ताजे मामले सामने आए है। इसमंे दो रतन बिहारी पार्क की वारदातें है और एक जैसलमेर रोड की है। परिवादियों ने अलग.अलग थानों में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

पहला मामला: यादव भारती स्कूल, सुभाषपुरा निवास बाबूलाल सोलंकी कोटगेट थाने में दर्ज कराया गया है। परिवादी का आरोप है कि 15 अक्टूबर को उसने अपनी मोटरसाइकिल रतन बिहारी पार्क में खड़ी की थी, लेकिन शाम 6ः30 से 6ः50 के बीच कोई अज्ञात चुराकर ले गया।

दूसरा मामला: अन्त्योदय नगर निवासी परिवादी राजन व्यास ने कोटगेट थाने में मामला दर्ज कराया है। उसने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 9 अक्टूबर की दोपहर करीब 12ः30 से 1ः40 के बीच कोई अज्ञात उनकी मोटरसाइकिल रतन बिहारी पार्क से चुराकर ले गया। पुलिस ने दोनों मामले दर्ज कर जांच हैड कानस्टेबल विजय कुमार को सौंपी है।

तीसरा मामला: वैद्यमघाराम कॉलोनी निवासी परिवादी मनोज पारीक पुत्र छगनलाल ने नयाशहर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई हैं। परिवादी ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी मोटरसाइकिल 16 अक्टूबर को जैसलमेर रोड स्थित डयुनैक मोटर्स के वाहन पार्किग में खड़ी की थी। जहां से कोई अज्ञात चुराकर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल जगदीश को सौंपी है।

रतनबिहारी पार्क है निशाने पर
प्रशासन ने केईएम रोड से दुकानों के आगे से वाहन खड़े करने पर पाबंदी लगा रखी है। ऐसे में लोग रतनबिहारी पार्क में अपनी बाइक.कार सहित वाहन रतनबिहारी पार्क में खड़े करते हैं। लेकिन वहां पर किसी तरह किसी तरह की सुरक्षा नहीं होने से आए दिन लोगों की मोटरसाइकिल चोरी होती है। रतनबिहारी पार्क चोरों के निशाने पर है।

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *